President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के 14 फरवरी को प्रस्तावित मेहंदीपुर बालाजी दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. आईजी ने सबसे पहले मीन भगवान मंदिर के पीछे बनाए जा रहे हेलीपेड का जायजा लिया.
Trending Photos
President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के 14 फरवरी को प्रस्तावित मेहंदीपुर बालाजी दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. बुधवार को जयपुर रेंज आई उमेशचंद्र दत्ता मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर देवेन्द्र कुमार व एसपी वंदिता राणा समेत अन्य अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- चार साल पहले जिसके लिए छोड़ा था घर-बार, उसी प्रेमी की हत्या कर पहुंची जेल
आईजी ने सबसे पहले मीन भगवान मंदिर के पीछे बनाए जा रहे हेलीपेड का जायजा लिया. इसके बाद वे मुख्य सड़क व बाजार का अवलोकन करते हुए मंदिर पहुंचे. आईजी ने कलेक्टर-एसपी से सुरक्षा प्वाइंट व अन्य बंदोबस्त लेकर चर्चा की. अधिकारियों ने मंदिर परिसर का भी विजिट कर व्यवस्थाएं देखीं. ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने उन्हें मंदिर परिसर से सम्बंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी.
आईजी ने राष्ट्रपति के बालाजी मंदिर में प्रवेश से लेकर दर्शन समेत अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, तहसीलदार दिनेशचंद, थाना इंचार्ज बुद्धिप्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए आईजी ने कहा कि राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली है. उनकी सुरक्षा समेत अन्य महत्वपूर्ण प्वाइंट को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
बता दें कि 14 फरवरी को राष्ट्रपति का मेहंदीपुर बालाजी के अलावा डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम का दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में अधिकृत कार्यक्रम जारी होने के बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में 'हर घर नल से जल' के सपने को साकार करने के लिए सीएम भजनलाल ने ली बैठक, PM से किया ये आग्रह