Bhankri News: भांकरी गांव के ग्रामीण पिछले कई दिनों से लम्बे समय से भयभीत थे. वन विभाग द्वारा क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया जिसमे पैंथर कैद हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों को पैंथर से निजात मिल गया. अब वन विभाग द्वारा सरिस्का के जंगल में पैंथर को छोड़ दिया जाएगा.
Trending Photos
Rajasthan News: दौसा जिला मुख्यालय से लगते गांव भांकरी और भांकरी रोड पर पिछले लंबे समय से पैंथर का मूवमेंट हो रहा था. पैंथर के मूवमेंट से लोग भयभीत थे. वन विभाग ने सुचना मिलने पर पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया, और बीती रात्रि को पैंथर वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया.
जब लोगों को इस बात का पता लगा कि पैंथर पिंजरे में फस गया तो लोगों ने राहत की सांस ली. पैंथर के डर के चलते ग्रामीण रात के समय घरों में दुबके रहते थे. वहीं जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने में भी कतराते थे. समूह के रूप में ही निकला करते थे लेकिन अब पैंथर के पिंजरे में कैद होने से लोगों में पैंथर की दहशत समाप्त हो गई.
वन विभाग के फॉरेस्टर राहुल शर्मा ने बताया पिछले कई दिनों से पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया हुआ था, जिसमे बीती रात पैंथर कैद हो गया. अब पिंजरे में कैद पैंथर की मेडिकल जांच के बाद सरिस्का के जंगल में छोड़ा जाएगा. बताया जा रहा है पैंथर ने आबादी में मूवमेंट किया तो कई पालतू पशुओं का शिकार भी किया लेकिन अब पैंथर के पकड़े जाने से सभी को राहत मिली.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी पर बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी से महिला कांग्रेस में गुस्सा