Rajasthan News: पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आज चूरू जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर कई कार्यों का लोकार्पण किया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ दौरे पर रहे. उन्होंने शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर कई कार्यों का लोकार्पण किया. आज ढाणी डूंगरसिंहपुरा गांव में 1 करोड़ 52 लाख की लागत से बनने वाले 8 खुरा, 23 पानी के कुण्ड, 8 प्रधानमंत्री आवास, धर्मशाला में 3 कमरे, टिन शेड, चार दिवारी, शौचालय, कुंड व इंटरलॉक आदि का लोकार्पण पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: राहुल गांधी के इंडियन स्टेट से लड़ाई वाले बयान पर जोगाराम पटेल का पलटवार
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. राठौड़ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों की लंबी श्रंखला भी है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के राज में विकास कार्य न के बराबर हुआ है. जबकि पिछले एक वर्ष में भाजपा सरकार ने विकास कार्यों की छड़ी लगा दी है. आगे भी भाजपा सरकार विकास कार्य पर काम करेगी.
कांग्रेस पार्टी तो सिर्फ दिखावे का काम करती है. विकास काम इनको करना ही नहीं आता है. ये तो सिर्फ जनता को लूटने का काम करती है. कांग्रेस के राज में पेपर लीक मामलों में युवाओं को निराश करने का काम किया गया है. युवाओं को रोजगार के काम से दूर रखा और बेराजगारी को बढ़ावा देने का काम किया था. जिससे राजस्थान की जनता इस बार कांग्रेस पार्टी उखेड़ने का काम किया है.
अब जाकर भाजपा सरकार में युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि भाजपा के राज में विकास की गंगा बहती है, लेकिन कांग्रेस के राज में सिर्फ लूटने का काम होता था. अब राज्य में विकास के कार्य दिनों दिन हो रहे हैं. इस अवसर पर उप जिला प्रमुख महेंद्र न्यौल, प्रधान दीपचंद राहड़, चंद्राराम गुरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए.