Churu News: युवक का अपहरण कर बदमाशों ने की मारपीट, घायल युवक ने तोड़ा दम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2609310

Churu News: युवक का अपहरण कर बदमाशों ने की मारपीट, घायल युवक ने तोड़ा दम

Churu News: अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे 24 वर्षीय युवक के साथ मारपीट की.  घायल युवक की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई.

Churu News: युवक का अपहरण कर बदमाशों ने की मारपीट,  घायल युवक ने तोड़ा दम
Churu News: अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे 24 वर्षीय युवक के साथ मारपीट की.  घायल युवक की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई. युवक की मौत होने के बाद आक्रोशित हुए लोग. जयपुर से एम्बुलेंस में शव लेकर पुलिस थाना पहुंचे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए अपना आक्रोश प्रकट किया.
 
समाचार लिखे जाने तक सैकड़ों ग्रामीणजनों द्वारा पुलिस थाना के आगे बैठे हैं. प्रकरण के अनुसार तहसील के गांव भुखरेड़ी में 9 जनवरी को 24वर्षीय मुकेश अपनी बहिन सुशीला के साथ खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान उनके रिश्तेदार कृष्ण पुत्र मनोज जाट निवासी बासनी तहसील लक्ष्मणगढ़ पिकअप लेकर आए.
 
पिकअप उसके गांव का विजेंद्र पुत्र सांवरमल चला रहा था. इन लोगों के साथ कालू पुत्र नेमीचंद ढुकिया निवासी खेड़ी व राहुल नेहरा निवासी दीवाना कुमास थे. इन लोगों ने हथियारों के बल पर मुकेश के साथ मारपीट की तथा पिकअप में डालकर गांव राजास ले गए. राजास पहुंचने के बाद इन लोगों ने दूसरी गाड़ी मंगवाई, जिसमें तीन-चार लोग और थे. उनमें से एक पवन भी था. सब ने मिलकर मुकेश के साथ मारपीट की तथा साढ़े चार हजार रुपए नकद व चांदी की चैन छीनकर ले गए.
 
प्रकरण को लेकर मुकेश के 54 वर्षीय पिता धन्नाराम जाट निवासी भुखरेड़ी ने पुलिस में 10 जनवरी को मामला भी दर्ज करवाया था. घटना में घायल युवक को जिला अस्पताल से चूरू रैफर किया गया, जहां से उसे बीकानेर और बाद में जयपुर रैफर किया गया. जयपुर में शनिवार को युवक ने दम तोड़ दिया.
 
युवक की मौत के बाद परिजन एवं ग्रामीणजन आक्रोशित हो गए तथा घटना के 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस थाना में शव रखकर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाना का घेराव किया जा रहा है. उक्त मामले में पुलिस संदिग्ध युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Trending news