Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में माइंस कर्मियों से मारपीट और अपहरण के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1516223

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में माइंस कर्मियों से मारपीट और अपहरण के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़: गंगरार थाना क्षेत्र में 19 दिसंबर को माइंस कर्मियों के साथ मारपीट कर अपहरण करने के मामले में गंगरार थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने माइंस में काम चाहने व हफ्ता वसूली करने के लिए मारपीट व अपहरण किया.

 

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में माइंस कर्मियों से मारपीट और अपहरण के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 19 दिसम्बर को गंगरार थाना क्षेत्र स्थित श्री देवनारायण मिनरल्स क्वाडजेड (ब्लाक) की माइन्स पर प्रार्थी दादिया थाना गंगरार निवासी भंवर लाल पुत्र देवाजी गुर्जर व रेवाडी हरियाणा निवासी नरेन्द्र गुर्जर के साथ एक कार में आये पांच आरोपियों ने पाइप व सरियों से जान से मारने की नियत से मारपीट की.

मारपीट के बाद नरेन्द्र गुर्जर को कमरे में से घसीटकर बाहर निकाल जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण करके ले गये व जाते वक्त धमकी दी. आरोपियों द्वारा मारपीट कर नरेंद्र को धोली धुवालिया के बीच जंगल मे छोड़कर फरार हो जाने के मामले में गंगरार थाना पर अपहरण व मारपीट का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया.

प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर थानाधिकारी गंगरार शिवलाल पु.नि. के नेतृत्व में थाना गंगरार से एएसआई भैरूलाल, अमीचन्द, कानि विजयसिंह, हरभान सिंह, भीवाराम, धर्मपाल, माधवलाल, लक्ष्मण, उपेन्द्र सिंह, कालूराम व साइबर सेल से हेड कानि राजकुमार, कानि रामावतार, प्रवीण, कमलेश की विशेष टीम गठन किया गया.

हफ्ता वसुली के लिए अपहरण कर बंधक बना मारपीट करने के लिए गठित टीम व साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी साधनों हयुम्न इंटेलिजेन्सी से साक्ष्यों का संकलन किया गया. घटना स्थल, हाइवे रोड से अपहृत व्यक्ति के छोडे गए स्थान तक के सीसीटीवी फुटेज देखे गए. 

मामले में आरोपियों के लिए मुखबीर मामुर कर तलाश की गई. घटना के बाद ही टीम द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में गुप्त रूप से तलाश की जा रही थी. घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी बबलू उर्फ हरलाल गुर्जर व उसके साथियो ने अपना मोबाईल फोन बन्द करके फरार हो गया.

मंगलवार को टीम द्वारा मुख्य आरोपी नया खेड़ा गोवलिया थाना गंगरार निवासी 26 वर्षीय बबलु उर्फ हरलाल गुर्जर पुत्र नन्दलाल गुर्जर को चितौडगढ़ से, दादीया थाना गंगरार निवासी 24 वर्षीय सोनू पुत्र नन्द राम नायक, नायकों का खेड़ा स्टैशन गंगरार निवासी 22 वर्षीय देवीलाल पुत्र रतनलाल माली को हाईवे रोड हमीरगढ से एवं नायको का खेडा स्टेशन गंगरार निवासी 23 वर्षीय राजु उर्फ राजेन्द्र माली पुत्र देवीलाल माली को बडोदिया पुलिस थाना चन्देरिया से डिटेन कर अनुसंधान के बाद गिरफतार किया गया.

पुलिस जांच में आरोपी बबलू गुर्जर माइंस पर काम व हफ्ता वसुली नही देने के कारण 19 दिसंबर को आरोपियों द्वारा योजना बनाकर माइंस कर्मचारियों के साथ मारपीट कर अपहरण करना पाया गया. गिरफतार चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया.

रिपोर्टर- दीपक व्यास

 

Trending news