बज्जू तेजपुरा में 3 दिवसीय कार्यक्रम शुरू, उमड़ेगा संतों का हुजूम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1214633

बज्जू तेजपुरा में 3 दिवसीय कार्यक्रम शुरू, उमड़ेगा संतों का हुजूम

कोलायत के बज्जू उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती बज्जू तेजपुरा में धुणा पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से शुरू हो गया.

उमड़ेगा संतों का हुजूम

Kolayat: राजस्थान के कोलायत के बज्जू उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती बज्जू तेजपुरा में धुणा पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से शुरू हो गया, जिसमें देशभर के सैकड़ों संतों का समागम बज्जू तेजपुरा में जमेंगे. 

यह भी पढे़ं- केंद्र की प्रसाद योजना से होगा कपिल सरोवर का विकास, राजस्थान को मिलेगी नई सौगात

महंत योगी भोलानाथ महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन महंत अमरनाथ महाराज का बतीस मान के भंडारे के साथ जागरण, चादर विधि समारोह, महाप्रसादी का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 11 जून को विशाल भजन संध्या अन्य बड़े कार्यक्रम 12 जून को आयोजित होंगे.

तैयारियां पूर्ण
कार्यक्रम को लेकर 2 बड़े डेम के टेंट लगाए जा चुके है, जिसमें हजारों की तादाद में लोगों के बैठने की व्यवस्था हो चुकी है. संतों के ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था, विशेष भोजन के साथ यातायात, पानी सहित सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है. तैयारियां को लेकर संत मंडली के साथ विशेषकर पूरा तेजपुरा गांव लगा हुआ तो आसपास के गांवों से भी भारी तादाद में ग्रामीण व्यवस्था में जुटे हुए हैं.

देशभर से जुटेंगे संत
महन्त योगी भोलानाथ महाराज ने बताया कि 3 दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के बतीसमान के पंच, राजस्थान के सभी धुणा से संतों का समागम होगा, जिसको लेकर संतों का आगमन शुरू हो चुका है और एक हजार से ज्यादा संत कार्यक्रम में पहुंचेगे.

Reporter: Tribhuvan Ranga

Trending news