">Rajasthan: भीषण सड़क हादसे ने बुझाए 5 घरों के चिराग, बीकानेर में खौफनाक एक्सीडेंट में सेना के जवान की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2608731

Rajasthan: भीषण सड़क हादसे ने बुझाए 5 घरों के चिराग, बीकानेर में खौफनाक एक्सीडेंट में सेना के जवान की दर्दनाक मौत

Bikaner News: राजस्थान में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की जान चली गई. बीकानेर में नेशनल हाईवे-11 पर एक दर्दनाक हादसे में एक सेना के जवान सहित कई लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
 

Rajasthan: भीषण सड़क हादसे ने बुझाए 5 घरों के चिराग, बीकानेर में खौफनाक एक्सीडेंट में सेना के जवान की दर्दनाक मौत
Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. नेशनल हाईवे नंबर 11 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक कार के घुसने से सेना के एक जवान की मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य जवान भी घायल हुआ है, जो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल जवान को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है. मृतक जवान की पहचान उसके पास मिली आईडी से हुई है.

 

 
हरियाणा के निवासी सेना के जवान दीपक की मौत बीकानेर में एक दर्दनाक हादसे में हो गई. दीपक की तैनाती बीकानेर में आर्मी कैंट 24 आर्टरी में थी. इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के दिलजीत नामक एक अन्य जवान घायल हुआ है, जिसे बीकानेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा बीकानेर के नापासर थाना इलाके में नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी.

 

 
हरियाणा के युवक की मौत
एक भयानक सड़क दुर्घटना में हरियाणा के जवान दीपक की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

 
झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा
राजस्थान के झुंझुनूं में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पति-पत्नी भी शामिल हैं. यह हादसा अलसीसर इलाके के रामपुरा गांव में राजगढ़-झुंझुनूं रोड पर शाम को हुआ. इसके अलावा, चार लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. राजस्थान में सड़क हादसों की श्रृंखला जारी है. झुंझुनूं में झुंझुनूं-राजगढ़ रोड पर दो बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत में एक दर्दनाक हादसा हुआ. इसी तरह, अजमेर में दो मिनी ट्रक और एक कंटेनर की जबरदस्त भिड़ंत में एक पिकअप चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.

 

Trending news