Rajasthan Politics: मंत्री भागीरथ चौधरी ने कंगना के बयान जताई नाराजगी, कहा-अन्नदाता का अपमान बर्दाश्त नहीं...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2406159

Rajasthan Politics: मंत्री भागीरथ चौधरी ने कंगना के बयान जताई नाराजगी, कहा-अन्नदाता का अपमान बर्दाश्त नहीं...

Bikaner news: किसान आंदोलन को लेकर कंगना राणावत के बयान पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने असहमति जताई. उन्होंने कहा कि हमें अन्नदाता का अपमान बर्दाश्त नहीं है.

Bikaner News Zee Rajasthan

Rajasthan news: केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने भाजपा के टिकट पर मंडी लोकसभा से जीती कंगना राणावत के उस बयान से असहमति जताई है जो उन्होंने कुछ समय पहले हुए किसान आंदोलन के बारे में दिया था. भागीरथ चौधरी ने कहा कि हमें अन्नदाता का अपमान बर्दाश्त नहीं है. किसान का अपमान करने का किसी को अधिकार नहीं है. 

कंगना के बयान को बताया गलत
गौरतलब है कि हाल ही में कंगना राणावत ने अपने एक बयान में कहा था कि किसानों के आंदोलन के दौरान बहुत हिंसा की गई और कई लोगों को मारकर उनकी लाशें लटका दी गई थी. कंगना ने कहा था कि अगर मोदी सरकार नहीं होती, तो भारत की हालत भी बांग्लादेश जैसी हो जाती. जब केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री से कंगना के इस बयान के बारे में पूछा गया, तो पहले तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई और बाद में कहा कि देश के अन्नदाता के लिए दिया गया. इस तरह का कोई बयान गलत है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. 

राहुल गांधी पर साधा निशाना
वहीं, देश के किसानों की बदहाली का ज़िम्मेदार कांग्रेस को बताते हुए भागीरथ चौधरी ने कहा कि सम्राट राहुल गाँधी उस भारत में भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं जो पहले से ही जुड़ा हुआ है. असल में वे जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम कर रहे हैं. बता दें कि केन्द्रीय कृषि राज्य मन्त्री भागीरथ चौधरी आज बीकानेर में थे और यहां स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में प्राकृतिक खेती पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और केन्द्रीय क़ानून मन्त्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ शिरकत की. 

ये भी पढ़ें- ब्यूरोक्रेसी को लेकर गहलोत ने उठाए सवाल, तो सरकार के वकील बने राजेन्द्र राठौड़ 

बीकानेर की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bikaner News और पाएं Rajasthan News in hindi हर पल की जानकारी। बीकानेर की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news