शाहपुरा: मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना से लाडू देवी को मिली 5 लाख रुपये की सहायता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1553580

शाहपुरा: मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना से लाडू देवी को मिली 5 लाख रुपये की सहायता

Shahpura, Bhilwara News: चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना चिरंजीवी परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिसके अंतर्गत 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा में इलाज एवं 5 लाख दुर्घटना बीमा का लाभ चिरंजीवी पात्र परिवारों को हाथों हाथ मिल रहा है.

शाहपुरा: मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना से लाडू देवी को मिली 5 लाख रुपये की सहायता

Shahpura, Bhilwara News: राजस्थान की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना चिरंजीवी परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिसके अंतर्गत 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा में इलाज एवं 5 लाख दुर्घटना बीमा का लाभ चिरंजीवी पात्र परिवारों को हाथों हाथ मिल रहा है.

सरेरी के जालमपुरा के परिवार को सरकार की इस योजना से लाभ मिला पिछले दिनों मांगीलाल गुर्जर की बिजली का झटका लगने से करंट से दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र होने के कारण मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत ईमित्र पर आवेदन किया. वेदन की पात्रता बराबर होने पर राज्य सरकार द्वारा परिवार को 5 ख की आर्थिक सहायता जनाधार के मुखिया लाड़ू देवी गुर्जर के खाते में स्थानांतरण की गई. 

राज्य सरकार द्वारा लगाए गए राजीव गांधी युवा मित्र मुकेश कुमार व सांवर लाल जाट ने बताया कि परिवार को आर्थिक संबल मिलने पर परिवारजनों ने मुख्यमंत्री  का आभार प्रकट किया एवं इस योजना को सुचारू रूप से जारी रखने की जिज्ञासा रखी. जाट ने योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए आमजन से अपील की है कि चिरंजीवी बीमा योजना के लाभार्थी परिवारों में किसी भी प्रकार की बीमारी एवं दुर्घटना होने पर जन आधार कार्ड के माध्यम से योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

10 लाख के स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ 5 ख दुर्घटना बीमा भी इसी योजना के अंतर्गत आता है. इसमें सड़क दुर्घटना, ऊंचाई से गिरना, बिजली का झटका लग जाना,पानी मे डूब जाना आग में जल जाना से संबंधित दुर्घटना होती है. वह दुर्घटना मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना योजना के अंतर्गत आती है, उसके लिए नजदीकी थाने की एफ आई आर की कॉपी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ,मृत्यु प्रमाण पत्र ईमित्र के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है. 

वहीं, सरेरी सरपंच प्रतिनिधि छोटू लाल गुर्जर ने बताया कि निश्चित रूप से चिरंजीवी योजना एक अच्छी योजना है, जिसमें दुर्घटना के बाद किसी परिवार को आर्थिक सहयोग तो प्रदान होता ही है. वहीं, भविष्य की चिंता से मुक्ति मिलती है और परिवार का गुजारा आसानी से चल पाएगा. इस मौके पर लाभार्थी परिवार के मुखिया लाडू देवी ,उनके पुत्र उदय लाल ,वार्ड पंच गोकुल भील, राजेन्द्र कुमार गुर्जर , कनीराम गुर्जर,मुकेश गुर्जर ,ईस्वर लाल गुर्जर ,नारायण लाल राजीव गांधी युवा मित्र सांवरलाल जाट, मुकेश कुमार जाट मौजूद थे. 

यह भी पढ़ेंः Budget 2023 : अमृत काल बजट ! 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं, आम लोगों को मिली ये 5 बड़ी सौगातें

Trending news