Rajasthan News: भरतपुर में बदलेगा ट्रैफिक पुलिस का चेहरा! 1 दिसम्बर से नई टीम संभालेगी जिम्मा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2520086

Rajasthan News: भरतपुर में बदलेगा ट्रैफिक पुलिस का चेहरा! 1 दिसम्बर से नई टीम संभालेगी जिम्मा

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर शहर को अब जाम से निजात मिलने वाला है. चुस्त दुरुस्त ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एसपी मृदुल कच्छावा ने सभी 65 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चेंज करने का फैसला लिया है. साथ ही कई और बड़े बदलाव होने हैं.

Symbolic Image

Rajasthan News: भरतपुर शहर में जल्द ट्रैफिक पुलिस का चेहरा बदल जाएगा. 1 दिसंबर से वर्ष 2018 बैच के पुलिस कार्मिकों के जिम्मे ट्रैफिक पुलिस का जिम्मा होगा. नई खेप की तैनाती होगी. वहीं, ट्रैफिक में तैनात पुराने दस्ते को पुलिस लाइन व थानों पर भेजा जाएगा. चुस्त-दुरुस्त ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एसपी मृदुल कच्छावा ने यह फैसला लिया है. सभी 65 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को चेंज किया जाएगा. नई टीम की नई वर्दी सिलकर तैयार हो गई है. नई टीम का पुलिस लाइन में प्रशिक्षण अंतिम दौर में चल रहा है. 

हेवी व्हीकल्स के लिए अलग से निर्धारित होगा टाइम जॉन
भरतपुर शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए इन्फोर्समेंट के स्थान पर ट्रैफिक मैनेजमेंट पर जोर रहेगा. ऐसे में भरतपुर शहर को जाम से निजात मिलेगी. नई टीम नए जोश के साथ मैदान में उतरेगी. सर्कुलर रोड़ सहित शहर के अंदर भी ट्रैफिक नियंत्रित किया जाएगा. बड़े शहरों की तर्ज पर ट्रैफिक पर काम होगा. शहर को जोड़ने वाले अन्य मार्गो सहित हाइवे पर भी हाईस्पीड वाहनों पर लगाम लगेगी. शहर में शुरू होने वाली ट्रैफिक लाइट भी मैन्युअल शुरू होंगी. कुछ सड़क मार्गो पर दिन में वन वे ट्रैफिक रहेगा. हेवी व्हीकल्स के लिए अलग से टाइम जॉन निर्धारित होगा.

नए संसाधनों से लैस होगी नई ट्रैफिक पुलिस टीम
बाजार में व्यापारियों व ग्राहकों के लिए नए पार्किंग पॉइंट शुरू किया जाएंगे. शहर के ऐतिहासिक लोहागढ़ किला, गंगा मन्दिर लक्षमण मन्दिर और म्यूजियम देखने आने वाले पर्यटकों को भी सुगम यातायात मिलेगा. जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम शुरू किया जाएगा. नई ट्रैफिक पुलिस टीम नए संसाधनों से लैस होगी. 

ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में हवा के बदले रुख ने बढ़ाई सर्दी, 9.2 डिग्री तक गिरा पारा 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news