Trending Quiz : किस देवी ने हनुमान जी को अमरता का वरदान दिया था?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2519802

Trending Quiz : किस देवी ने हनुमान जी को अमरता का वरदान दिया था?

Trending Quiz : जीके मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की समझ और जागरूकता से है जो खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स शामिल हैं. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. 

Which goddess gave the boon of immortality to Hanuman ji

General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - आखिर कौन सा शहर राजस्ठान का दिल कहलाता है? 

जवाब 1 - अजमेर को राजस्थान के दिल के नाम से जाना जाता है?

सवाल 2 - गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है?

जवाब 2 - गिलहरी लाल रंग नहीं देख सकती है.

सवाल 3 - सोने का पहाड़ किस देश में है?

जवाब 3 - सोने का पहाड़ कांगो में है.

सवाल 4 - भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?

जवाब 4 - दरअसल, भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन केरल राज्य में किया जाता है. 

सवाल 5 - विश्व का पहला नोट किस देश में छपा था?

जवाब 5 - विश्व का सबसे पहला नोट चीन (China) में छापा गया था.

सवाल 6 - इंसान के खाना खाने के बाद ऐसा क्या खाने से वो तुरंत मर सकता है?

जवाब 6 - इंसान द्वारा खाना खाने के बाद चाय का सेवन करने से वो तुरंत मर सकता है.

सवाल 7 -  किस देवी ने हनुमान जी को अमरता का वरदान दिया था?

जवाब 7 -  दरअसल, सीता माता ने हनुमान जी को युगों-युगों तक जीवित रहने का और इस दुनिया में जब भी भगवान राम का नाम लिया जाएगा, हनुमान जी का भी स्मरण होगा.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news