Rajasthan News: दिल्ली एनसीआर का वायु प्रदूषण राजस्थान तक पहुंच गया है. राज्य के 5 शहरों में एयर पॉल्यूशन खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. रेड जोन के कारण इन सिटीज में जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आखिर प्रदूषण का स्तर अचानक से क्यों बढ़ रहा है, देखें इस रिपोर्ट में!
Trending Photos
Rajasthan air pollution: राज्य के 5 शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. झुंझुनू, सीकर, चूरू, बीकानेर और भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई रेड जोन में है. वायु प्रदूषण को रोकने के लिए वायु प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है. इन पांचों शहरों में एक्यूआई लेवल 400 के करीब या इसके पार पहुंच गया है. झुंझुनू में सबसे ज्यादा एक्यूआई लेवल दर्ज किया गया है. इसकी रोकथाम के लिए निगम प्रशासन लगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रहा है.
प्रदूषण के रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाय
राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की अधीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी जयश्री काला का कहना है कि इस संबंध में निर्देश दिए है, जहां-जहां प्रदूषण का स्तर बढ रहा है, वहां रोकथाम के उपाय किए जा रहे है.
ये राजस्थान के ये 5 जिले रेड जोन में
शहर | एक्यूआई | जोन |
झुंझुनू | 441 | रेड जोन |
भिवाड़ी | 432 | रेड जोन |
बीकानेर | 346 | रेड जोन |
चुरू | 463 | रेड जोन |
सीकर | 392 | रेड जोन |
वायु प्रदूषण का क्या है कारण ?
प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का मानना है कि इन शहरों में प्रदूषण का बड़ा कारण दिल्ली एनसीआर का वायु प्रदूषण राज्य तक पहुंचना और मौसम में परिवर्तन है. मौसम में परिवर्तन के कारण तापमान स्थिर नहीं रह रहा, जिस कारण धूल के कण नीचे ही रह रहे है. इसके अलावा बारिश के दिनों में सडके खराब है, जिस कारण धूल मिट्टी हवा में उड़कर वायु को प्रदूषित कर रही है. फिलहाल, पांच जिलों में वायु प्रदूषण का खतरा ज्यादा मंडरा रहा है. वहीं, जयपुर में 7 स्टेशनों में से 4 जोन ऑरेंज जोन में है.
ये भी पढ़ें- थप्पड़ कांड पर सियासत जारी, भाटी बोले- निर्दलीय प्रत्याशी के नाते किया था समर्थन
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!