आलम मेला शुरू, 10 दिन चलने वाले इस मेले में राजस्थान के कोने-कोने से आते हैं लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1520012

आलम मेला शुरू, 10 दिन चलने वाले इस मेले में राजस्थान के कोने-कोने से आते हैं लोग

Barmer News: मालाणी का सुप्रसिद्ध आलम पशु मेला फिर से परवान चढ़ने लगा है करोना काल के कारण पिछले 2 वर्षों से मेले का आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन आज आलम जी के बीज के दिन से फिर से आलम पशु मेले की शुरुआत हो गई है. 

 

आलम मेला शुरू, 10 दिन चलने वाले इस मेले में राजस्थान के कोने-कोने से आते हैं लोग

Barmer, Gudmalani: मालाणी का सुप्रसिद्ध आलम पशु मेला फिर से परवान चढ़ने लगा है करोना काल के कारण पिछले 2 वर्षों से मेले का आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन आज आलम जी के बीज के दिन से फिर से आलम पशु मेले की शुरुआत हो गई है. 

यह भी पढ़ें - दोस्तों के साथ खाना खाने जा रही MDS यूनिवर्सिटी की छात्रा की हादसे में मौत, 2 घायल

धोरीमन्ना प्रधान इंदुबाला विश्नोई ने ध्वजारोहण कर पशु मेले का शुभारंभ किया और पशुपालकों को मेले के आयोजन को लेकर शुभकामनाएं देते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही इस दौरान विकास अधिकारी नरेंद्र सोऊ, पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी, अतिरिक्त विकास अधिकारी हेमाराम वाघेला, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रियंका कुलदीप, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयकिशन भादू, केसाराम सुथार, दिनेश कुलदीप, दूदू सरपंच लक्ष्मण सहारण, मांगता सरपंच हरखाराम, रोहिल्ला सरपंच किसनाराम, पशु चिकित्सा अधिकारी पुनमाराम बेनीवाल, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व पशुपालक मौजूद रहे. यह मेला करीब 10 दिनों तक चलेगा इस दौरान दूरदराज से पशुपालक पशु लेकर मेले में आते हैं और खरीद-फरोख्त करते हैं. इतना ही नहीं, राजस्थान के कोने-कोने से खरीद-फरोख्त के लिए खरीददार भी आते हैं.

यह भी पढ़ें - महिला को घायल कर भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर तलाशी ली तो मिला 30 किलो डोडा चूरा

1986 में शुरू हुआ था आलम पशु मेला

आलम पशु मेले की शुरुआत 1986 में तत्कालीन प्रधान रहे मगाराम भांभू ने की थी जिसका मुख्य उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देना था. जिसके बाद यह मेला निरंतर आयोजित होता आ रहा था वैसे मेले की शुरूआत ध्वजारोहण के करीब 15 दिन पहले हो जाती है जो समापन समारोह के करीब 15 दिन बाद तक चलेगा जिसके चलते आसपास के गांवों से लोग मेले में खरीदारी करने पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें - बिल ठीक करने के नाम पर भेजा लिंक और खाते से उड़ाए साढ़े 6 लाख, पुलिस ने करवाए रिफंड

मेले में सस्ते भाव में मिल रही है हर चीज 

आलम पशु मेले में पशुओं की खरीद-फरोख्त के साथ-साथ हाट बाजार भी सजा है. जो करीब 1 माह तक चलेगा मेले में बाजार की तुलना में हर चीज वस्तु सस्ते भाव में मिल रही है. इसलिए सांचौरी व मालाणी सहित आसपास के कई गांवों से लोग जरूरत की हर चीज-वस्तुएं भी खरीदने पहुंच रहे है इतना ही नहीं मेले में मनोरंजन के लिए झूले और सर्कस भी लगे हैं जहां बच्चे व बुजुर्ग मनोरंजन करने पहुंच रहे हैं.

Trending news