Rajasthan News: बांरा में जिला कलेक्टर ने खुद जाकर बंद कराए बोरवेल, लोगों की सतर्क रहने की अपील कर रहे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2583297

Rajasthan News: बांरा में जिला कलेक्टर ने खुद जाकर बंद कराए बोरवेल, लोगों की सतर्क रहने की अपील कर रहे

Rajasthan News: बारां जिले में खुले बोरवेलों से हो रहे हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाई है. इसी कड़ी में जिला कलेक्टर रोहताश सिंह तोमर ने स्वयं मौके पर पहुंचकर खुले बोरवेल को बंद करवाया.

Rajasthan News: बांरा में जिला कलेक्टर ने खुद जाकर बंद कराए बोरवेल, लोगों की सतर्क रहने की अपील कर रहे

Rajasthan News: बारां जिले में खुले बोरवेलों से हो रहे हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाई है. इसी कड़ी में जिला कलेक्टर रोहताश सिंह तोमर ने स्वयं मौके पर पहुंचकर खुले बोरवेल को बंद करवाया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कहीं भी खुले बोरवेल नहीं रहने चाहिए और इस दिशा में कार्रवाई को प्राथमिकता से पूरा किया जाए.

कलक्टर ने जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर खुले बोरवेल की स्थिति का जायजा लिया. कर्माजी की बावड़ी में खुले बोरवेल की सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर जाकर खुद कार्यवाही की निगरानी की और तुरंत उसे बंद करवाया. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

बोरवेल बंद करने के इस अभियान की प्रगति का जायजा लेते हुए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है. जिले में जितने भी बोरवेल खुले हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें बंद कराया जा रहा है. साथ ही सुनिश्चित किया कि नए बोरवेल खुदाई के लिए तय मानकों का पालन हो.

जिला कलेक्टर ने कहा कि अगर खुले बोरवेल के कारण किसी भी व्यक्ति, विशेषकर बच्चों, को कोई हानि होती है, तो संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जनता से भी अपील की यदि वे अपने क्षेत्र में कोई खुला बोरवेल देखें तो तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दें.

जिला प्रशासन ने तय किया है कि इस अभियान में जिले में सभी खुले बोरवेल बंद कर दिए जाएंगे. इसके अलावा, बोरवेल खोदने के लिए लाइसेंस प्रणाली को और सख्त किया जाएगा और नियमित निगरानी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा.

Trending news