Banswara News: बांसवाड़ा के धामनिया गांव में बी.एड फाइनल ईयर की छात्रा आशा ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों की सतर्कता से उसे बचाकर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका.
Trending Photos
Rajasthan News: शहर के समीप धामनिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बी.एड फाइनल ईयर की छात्रा आशा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गनीमत रही कि परिजनों ने समय रहते उसे देख लिया और तत्काल फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया. छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में जारी है.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और परिजनों से बातचीत की. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया. पुलिस का कहना है कि पूरी स्थिति छात्रा के होश में आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. परिजनों के अनुसार, आशा पढ़ाई में अच्छी थी और उसके व्यवहार में कोई असामान्य बदलाव नजर नहीं आया था. ऐसे में आत्महत्या की कोशिश के पीछे के कारणों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और परिजनों व करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है.
इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की जरूरत को उजागर किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि छात्रों पर पढ़ाई और करियर का दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे वे तनावग्रस्त हो जाते हैं. ऐसे में परिवार और दोस्तों को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि समय रहते ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. फिलहाल, सभी की निगाहें आशा के जल्द स्वस्थ होने पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें- रात में बीच रोड ब्लैक थार ने मचाया आतंक, पहले COUPLE के साथ की छेड़छाड़ फिर...