Rajasthan crime: पिता की बात नहीं हुई बर्दाश्त, तो बेटे ने लाठी के वार कर उतार दिया मौत के घाट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2582821

Rajasthan crime: पिता की बात नहीं हुई बर्दाश्त, तो बेटे ने लाठी के वार कर उतार दिया मौत के घाट

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक बेटे ने अपने पिता के सिर पर लाठी से वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है.

Banswara News Zee Rajasthan

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के के खांडिया देव गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने मामूली सी बात को लेकर अपने ही पिता के सिर पर लाठी से जोरदार हमला कर दिया. घायल पिता को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, पिता की मौत के बाद से पुलिस फरार आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है.

बाप-बेटे के बीच किसी बात को लेकर हुई बहस
जांच अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि कल शाम को गांव में मृतक नारायण और उसके बेटे के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिस पर बेटे ने लाठी से पिता के सिर पर जमकर वार किया. गंभीर अवस्था में पिता को एमजी चिकित्सालय लाए, जहां रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चिकित्सालय पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने घटनास्थल का भी जायजा लिया. पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. 

पढ़ें बांसवाड़ा की एक और अहम खबर 

बांसवाड़ा जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने सोमवार को जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने चिकित्सालय चल रहे निर्माणाधीन शौचालय और अन्य कार्यों का जायजा लिया. कुछ जगह कमियां मिली जिस पर कलेक्टर ने इसे ठीक करने के निर्देश दिए. साथ ही चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और कहा कि चिकित्सालय जितना साफ सुथरा होगा, उतना यहां आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को सुकून मिलेगा. कलेक्टर ने पीएमओ और नर्सिंग अधीक्षक और सफाई ठेकेदार को सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि मैं कभी भी सफाई व्यवस्था को देखने आ सकता हूं, इसलिए तुम रोजाना चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था बेहतर करना. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पति-पत्नी के बीच आई भाभी, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news