Rajasthan News: ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने महज 4 दिन में किया खुलासा, आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2597285

Rajasthan News: ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने महज 4 दिन में किया खुलासा, आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

Khairthal-Tijara News: खैरथल-तिजारा जिले भिवाड़ी के चौपानकी थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य की तलाश जारी है.

Khairthal-Tijara News

Rajasthan News: खैरथल-तिजारा जिले भिवाड़ी के चौपानकी थाना अंतर्गत 6 जनवरी को हुई एक श्रमिक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. हत्या में शामिल आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए हत्या का खुलासा किया. इस पूरे हत्या क्रम में करीब 8 लोग बताए जा रहे है, जिसमें बाकी दो अन्य आरोपियों की तलाश में अब पुलिस लगी हुई है.

ब्लाइंड मर्डर मामले को लेकर एक संदिग्ध से मिली पुलिस को सफलता
इस हत्याकांड के बाद सर्किल के सभी थाना अधिकारियों को वारदात खोलने के लिए लगाया गया, जिसमे भिवाड़ी फेज 3 थाने में तैनात कांस्टेबल अजीत यादव ने थाना इलाका अंतर्गत एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. उसी संदिग्ध ने पुलिस को इस मर्डर मिस्ट्री के बारे में जानकारी दी. दअरसल, संदिग्ध ने पुलिस को बताया कि वो भिवाड़ी के फूलबाग फूलबाग लेबर चौक पर सो रहा था, तभी वहां पर कुछ लोग सर्दी में हाथ तापने आए और आपस में हत्या की वारदात के बाद बात करते रहे, जिसने पूरी घटना को सुना, उसी संदिग्ध ने भिवाड़ी के घटाल गांव निवासी अकरम के बारे में बताया. संदिग्ध के द्वारा दी गई जानकारी से पूरी पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई और अकरम को गिरफ्तार किया गया. अकरम के साथ पुलिस ने इस वारदात में शामिल उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया. 

क्या थी हत्या की वजह
दरअसल, पकड़े गए सभी आरोपी बंद फैक्ट्री में चोरी किया करते थे, जिन्होंने घटना से पहले इसी बंद फैक्ट्री की रेकी की. अपनी प्लानिंग के तहत सभी आरोपी चोपानकी की बंद फैक्ट्री पहुंचे, लेकिन वहां पर मौजूद मृतक नारेंदर बहादुर मिला, जिसने उन्हें देखकर शोर मचा दिया. अपने आपको पकड़ने के डर से आरोपियों ने नरेंदर पर चाकू से दो हमले कर भाग गए.

आखिर कौन है अकरम
पकड़े गए सभी आरोपियों में अकरम मुख्य सरगना बताया जा रहा है, जिसके ऊपर सिर्फ भिवाड़ी के फूलबाग थाने में आधा दर्जन चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज है. वहीं, इस पूरे मामले पर आज एएसपी अतुल साहू ने पत्रकार वार्ता कर पूरे घटनाक्रम पर प्रकाश डालते हुए इस मामले में अजित कांस्टेबल की भूमिका की सराहना की. 

रिपोर्टर - कुलदीप मालवार

ये भी पढ़ें- Jaipur Bomb Blast: 'मुस्कान' के चेहरे पर आई 'मुस्कान', 16 साल बाद लौटी घर की खुशियां 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news