Trending Photos
अजमेर: मसूदा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में 28 मामलों का निस्तारण हुआ. ब्यावर की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो राजेश्वर विश्नोई ने बताया कि आमजनों के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है . वह अदालतों के चक्कर लगाने से बच सकते हैं. यह लोक अदालत आपके घर बैठे आई हैं, ऐसा मौका बार बार नहीं आता है . इसका आमजन लाभ ले. एडवोकेट अनिल कुमार मिश्रा व पवन कुमार जीनगर अपने उद्बोधन कहा कि लोक अदालत में प्रकरण जो लोक अदालत हेतु चिन्हित किए जा सकते हैं .
सस्ता ,शीध्र एवं सुलभ न्याय प्राप्त करने के लिए एकमात्र साफ सुथरा मार्ग. लोक अदालत हेतु चिन्हित किए जा सकते हैं, फ्री लिटिगेशन प्रकरण धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम ,एनआईसीटी के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों का प्रकरण ,बिजली पानी एवं बिलों के भुगतान से संबंधित प्रकरण, भरण पोषण से संबंधित प्रकरण, राजस्व विभाग ,सिविल विवाद सर्विसमैटर्स, उपभोक्ता विवाद ,राजीनामा योग्य विवाद, आयोगों मंचों ,ऑथरिटीआयुक्त प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार से संबंधित हैं.
मसूदा तहसीलदार ओम सिंह लखावत ने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरण दाण्डिक समनीय प्रकरण, भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण ,मजदूरी भत्ता एवं पेंशन बच्चों से संबंधित, सेवा मामले वैवाहिक विवाद तलाक को छोड़कर सभी प्रकार के सर्विस मैटर्स पदोन्नति एवं वरिष्ठता विवाद के मामले के अलावा सभी प्रकार के राजस्व मामले ,पैमाइश ,घोषणा , विभाजन रिकॉर्ड संशोधन सहित वाणिज्यिक ,विवाद बैंक के व्यवहार गैर सरकारी शिक्षण संस्थान के विवाद, सहकारिता संबंधित विवाद, परिवहन संबंधित विवाद ,आयकर संबंधी विवाद, कर संबंधित विवाद , उपभोक्ता एवं विक्रेता सेवा प्रदाता के मध्य के विवाद सिविल मामले में किराएदार , बटवारा ,सुखाधिकार कब्जा प्राप्ति निषेधाज्ञा घोषणा क्षतिपूर्ति एवं विनिर्दिष्ट पालना के दावे शहीद राजीनामा योग्य ऐसे मामले जो अन्य अधिक कारणों आयोगों मंचो /प्राधिकरण के समक्ष लंबित है।इस जनचेतना शिविर में राजेश्वर विश्नोई एजीएम ब्यावर, मसूदा सरपंच प्रतिनिधि गोविंद प्रकाश धुत , मसूदा तहसीलदार ओम सिंह लखावत, मसूदा सीआई दिनेश कुमार जिवनानी रामगोपाल शर्मा ,अनिल मिश्रा सलीम बाबू ओमप्रकाश कलवार ,कमल भाटी, हेमेंद्र ,ऋषि राज सिंह चौहान ,संजय सिंह गहलोत ,धन्नालाल ममता शर्मा महेंद्र साहू एडवोकेट पवन कुमार जीनगर मदन काठात सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
मसूदा न्यायालय कोर्ट का निरीक्षण
मसूदा में अस्थाई न्यायालय परिसर का राजेश्वर विश्नोई अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो ब्यावर ने निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. मसूदा में न्यायालय खुलने से क्षेत्र के लोगों को न्याय में राहत मिलेगी उन्हें ब्यावर आदि स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा मसूदा में ही न्याय मिल सकता है.