पुलिस गिरफ्त में होने के बावजूद सलमान चिश्ती ने दिखाए तेवर, नूपुर शर्मा की हत्या पर इनाम की कही थी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1247812

पुलिस गिरफ्त में होने के बावजूद सलमान चिश्ती ने दिखाए तेवर, नूपुर शर्मा की हत्या पर इनाम की कही थी बात

बुधवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद जब उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास पर पेश किया गया तो उसने पुलिस हिरासत में ही जिस तरह से अपने मनसूबे और तेवर दिखाए वो बता रहे हैं कि उसे अपने किये पर आज भी अफ़सोस नहीं है.

पुलिस गिरफ्त में होने के बावजूद सलमान चिश्ती ने दिखाए तेवर, नूपुर शर्मा की हत्या पर इनाम की कही थी बात

Ajmer: सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिम और दरगाह पुलिस थाणे के हिस्ट्री शीटर सलमान चिश्ती द्वारा वायरल वीडियो में नूपुर शर्मा का सर कलम कर के लाने वाले को इनाम की घोषणा के बाद भले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया हो लेकिन उसके तेवर आज भी वैसे ही है.

बुधवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद जब उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास पर पेश किया गया तो उसने पुलिस हिरासत में ही जिस तरह से अपने मनसूबे और तेवर दिखाए वो बता रहे हैं कि उसे अपने किये पर आज भी अफ़सोस नहीं है.

यह भी पढ़ें- टीना डाबी के पहले पति IAS अतहर आमिर ने शेयर की इंगेजमेंट की फोटो, टूटे लाखों लड़कियों के दिल

पुलिस की गिरफ्त में होने के बावजूद आरोपी सलमान चिश्ती बेख़ौफ़ नजर आ रहा है. इस वीडियो में आरोपी सलमान चिश्ती पुलिस की मौजूदगी में ही मीडिया के कैमरों को देखते हुए पहले हंसता है और बाद में थम्स अप का साइन दिखाते हुए मुस्कुराता है. सलमान जिस अंदाज में इस हरकत को करता हुआ दिखाई दे रहा है, वो बता रहा है कि आज भी उसके इरादे पहले की तरह की कातिलाना और खौफनाक है. उसे इस बात का कोई अफ़सोस नहीं कि उसने जिस हरकत को अंजाम दिया उसके मायने क्या है? सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुलिस आज भी सलमान का मोबाइल फोन बरामद नहीं कर पाई है, जिससे उसने विवादित वीडियो शूट किया था. उससे भी बड़ी बात तो यह है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद सलमान चिश्ती के उस यूट्यूब वीडियो के सभी वीडियो भी प्राइवेट कर दिए गये हैं, जिसमें उसने समय-समय पर लोगों को भड़काने का काम किया था.

जानकारों का मानना है कि उसके यूट्यूब चैनल पर कई भड़काऊ वीडियो अपलोड किये गये थे. सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि जब आरोपी सलमान चिश्ती पुलिस की गिरफ्त में है तो उसका मोबाइल फोन कौन चला रहा है और जिस तरह से सलमान चिश्ती के यूट्यूब चैनल से विवादित वीडियो सलमान की गैर मौजूदगी में प्राइवेट किये जा रहे हैं. उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उसके कातिलाना इरादों में कुछ और लोग भी उसके सहयोगी हैं, जिनके नाम फिलहाल सामने नही आये हैं.

Reporter- MANVEER SINGH

यह भी पढ़ें- हाय भगवान! ये लड़के 'गूगल' पर ये क्या-क्या सर्च करते हैं? पढ़ें खुलासा

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news