Beawar News:महंगाई राहत शिविर का राठौड़ ने किए गुणगान, बोले- गहलोत सरकार कर रही आम लोगों के लिए कार्य
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1670935

Beawar News:महंगाई राहत शिविर का राठौड़ ने किए गुणगान, बोले- गहलोत सरकार कर रही आम लोगों के लिए कार्य

 आरटीडीसी चैयरमैन धर्मेन्द्रसिंह राठौड ने कहा कि प्रदेश में आमजन को राज्य की कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए मंहगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.इन शिविरों में आमजन को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की योजनाओं का पंजीकरण कर उन्हें लाभार्थी कार्ड व

Beawar News:महंगाई राहत शिविर का राठौड़ ने किए गुणगान, बोले- गहलोत सरकार कर रही आम लोगों के लिए कार्य

Beawar News: आरटीडीसी चैयरमैन धर्मेन्द्रसिंह राठौड ने कहा कि प्रदेश में आमजन को राज्य की कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए मंहगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.इन शिविरों में आमजन को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की योजनाओं का पंजीकरण कर उन्हें लाभार्थी कार्ड वितरित किए जा रहे है ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके. राठौड़ ने कहा कि इसके लिए शिविरों में लगे अधिकारी तथा कर्मचारी आमजन का सहयोग कर उनका पंजीयन करने का श्रेष्ठ कार्य कर रहे है.

 राठौड़ गुरुवार को शहर के चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर नगर परिषद की और से आयोजित मंहगाई राहत शिविर में आमजन तथा उपस्थित अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन के दौरान राठौड़ ने कहा कि ब्यावर शहर में 24 अप्रैल से शुरू हुए राहत शिविरों में बड़ी संख्या में आमजन अपना पंजीयन करवा रहे है. इसके लिए यहां के उपखंड अधिकारी, नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी मुस्तैदी से कार्य कर रहे है.

राठौड़ ने कहा कि राज्य के मुखयमंत्री अशोक गहलोत ने ब्यावर को जिला बनाकर इसकी वर्षो पुरानी मांग को पूरा कर यहां के निवासियों को एक बहुत बडा तोहफा दिया है। राठौड ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के एक लाख से अधिक संविदा कर्मचारियों को स्थाई कर्मचारी बनाया है. साथ ही पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने में राजस्थान देश का पहला राज्य है. राजस्थान में पर्यटन का उद्योग का दर्जा दिए जाने की प्रशंषा करते हुए राठौड़ ने कहा कि राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने पर्यटन विभाग को आगे बढ़ाने के लिए अलग से बजट दिया है.

जिससे पर्यटन विभाग की होटलों का जीर्णोद्वार करवाया जा रहा है ताकि इन होटलों में ठहरने वाले लोगों को सभी सुविधाएं दी जा सके. इससे पहले राठौड के शिविर में पहुंचने पर उपखंड अधिकारी मृदूलसिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी, नगर परिषद आयुक्त गुरमीतसिंह, तहसीलदार मोहनसिंह, नगर परिषद सचिव विकास कुमावत, नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया, ब्लाॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक रांका, कांग्रेस नेता प्रवीण जैन, दिनेश शर्मा, पूर्व सभापति कमला दगदी, कांग्रेस पार्षद दलपतराज मेवाडा, घनश्याम फुलवारी सहित अन्य ने राठौड का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- Nagaur News:PM SHRI Yojana से जुड़ेंगे राजस्थान के जारोड़ा कलां के ये स्कूल, ऐसे बदलेगा पढ़ने-पढ़ाने का तरीका

स्वागत के दौरान कांग्रेस नेता मनोज चौहान, सभापति नरेश कनोजिया, एसडीएम सिंह आदि का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया. शिविर अवलोकन के दौरान राठौड ने मौके पर उपस्थित कुछ लोगों को लाभार्थी कार्ड व आवासीय मकानों के पट्टे भेंट किए. इस दौरान शिविर में पंजीयन करवाने पहुंची कुछ महिलाओं ने राठौड़ को अपनी कुछ समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर राठौड़ ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान शिविर में पंजीयन के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं की जानकारी पर उन्होंने कहा कि तकनीकी समस्याओं का अधिकारियों से संपर्क कर समाधान करवाया जा रहा है.

राठौड़ ने कहा कि चाहे कैसी भी समस्याएं हो लेकिन सरकार की मंशा है कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए राज्य सरकार पुरजोर तरीके से कार्य कर रही है.

Reporter- Dilip Chauhan

Trending news