Ajmer News: टोंक पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल का निधन, राजकीय सम्मान से किया गया अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2609323

Ajmer News: टोंक पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल का निधन, राजकीय सम्मान से किया गया अंतिम संस्कार

Ajmer​ News: अजमेर जिले के सावर उपखंड क्षेत्र के ग्राम घटियाली निवासी कांस्टेबल का निधन हो गया. टोंक पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल फूलचंद वर्मा के असामायिक निधन से गांव में शोक की लहर है.

 

Ajmer News

Ajmer News: राजस्थान में अजमेर जिले के सावर उपखंड क्षेत्र के ग्राम घटियाली निवासी कांस्टेबल का निधन हो गया. टोंक पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल फूलचंद वर्मा के असामायिक निधन से गांव में शोक की लहर है. जानकारी अनुसार कांस्टेबल फूलचंद मोरलिया पिछले तीन-चार दिनों से अस्वस्थ थे. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: जोगाराम पटेल ने कांग्रेस और सचिन पायलट पर कसा तंज

जिसके चलते उनका अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर घटियाली गांव पहुंचा. जहां पर परिजनों व रिश्तेदारों द्वारा शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान स्थल ले गए. 

श्मशान स्थल पर टोंक पुलिस थाने के एएसआई मदनलाल व कमांडो सहित पुलिस जाप्ता, सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा सहित पुलिस के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित किए. इसके बाद कांस्टेबल फूलचंद मोरलिया को पुलिस जाब्ते ने फायरिंग कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. 

टोंक पुलिस लाइन एएसआई मदन लाल सहित पुलिस जाप्ता, कमांडो, सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा व पुलिस जाप्ता, रेगर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कांसोटिया, पूर्व थानेदार राजपाल मोरलिया, जहाजपुर अंबेडकर विचार मंच संरक्षक भवानी राम रेगर, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार डिडवारिया, मुकेश कुमार वर्मा, नरेंद्र कुमार वर्मा, मनोज कुमार रेडिया सहित कई लोग मौजूद रहे.

पढ़ें अजमेर की एक और बड़ी खबर

अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेलवे अधिकारी के घर चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने मकान में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और 60 हजार नगदी चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित अधिकारी ने मामले की शिकायत सिविल लाईन थाने में दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार कृष्णा वाटिका निवासी कालू सिंह गुर्जर नीठने पर मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित ने बताया कि वह उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत है. वह परिवार सहित अपने पैतृक गांव जिला दौसा चला गया था.

पीड़ित अधिकारी ने बताया कि जब वह गांव से वापस अपने घर पहुंचा, तो ताले टूटे हुए मिले. समान चेक करने पर 60 हजार नगदी, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, कानों के झुमके और 500 ग्राम चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए.

पीड़ित अधिकारी ने बताया कि उसके पड़ोस में निर्माणाधीन मकान में कार्य चल रहा है. उसे शक है कि मकान में कार्य कर रहे लोगों ने चोरी की है. सिविल लाईन थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Trending news