Ajmer News: अजमेर में किंग एडवर्ड मेमोरियल, फायदा झील और होटल खादिम के नाम बदले जाने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का नागरिक अभिनंदन हुआ. देवनानी ने कहा कि गुलामी के प्रतीकों का अब कोई स्थान नहीं, भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा. स्वच्छ और श्रेष्ठ अजमेर बनाने की अपील की.
Trending Photos
Rajasthan News: अजमेर में वर्षों से चले आ रहे गुलामी के प्रतीकों को हटाने और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशों पर हाल ही में कई ऐतिहासिक स्थलों के नाम बदले गए, जिससे स्थानीय जनता और विभिन्न संगठनों में हर्ष का माहौल देखा गया. इस उपलब्धि के लिए सोमवार को होटल अजय मेरु में देवनानी का नागरिक अभिनंदन किया गया, जहां बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, शहर के गणमान्य नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
वासुदेव देवनानी के निर्देशों पर अजमेर में ब्रिटिश शासनकाल के प्रतीक माने जाने वाले स्थलों के नाम बदले गए. किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम बदलकर "महर्षि दयानंद सरस्वती विश्रांति गृह" रखा गया, ऐतिहासिक फायदा झील अब "वरुण सागर झील" के नाम से पहचानी जाएगी, वहीं होटल खादिम का नाम बदलकर "होटल अजय मेरु" कर दिया गया है.
इस अवसर पर वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि गुलामी के प्रतीकों का अब कोई स्थान नहीं है और भारत की प्राचीन संस्कृति को सहेजना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने शहरवासियों से "श्रेष्ठ अजमेर" बनाने का संकल्प लेने की अपील करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी की भी अपील की, ताकि अजमेर को स्वच्छ, सुंदर और ऐतिहासिक पहचान के अनुरूप संवारा जा सके.
ये भी पढ़ें- नगरपालिका का 29.33 करोड़ का बजट पारित, मटके गले मे लटकाकर बैठक मे पहुंचे पार्षद
Reported By- अभिजीत दवे