India Republic Day viral in Pakistan: क्यों अचानक पाकिस्तानी एटम बम-एटम बम चिल्लाने लगे? वहां के गली-मोहल्लों में आखिर क्यों चर्चा होने लगी कि पाकिस्तानी कब्जे वाला कश्मीर यानी पीओके (PoK) तो निकल गया हाथ से? प्रिय पाठकों इसकी वजह भी आपको बता दें कि ऐसे तमाम वायरल लेकिन बेहद अहम से सवालों के पीछे थी हिंदुस्तान की विशाल फौज की ताकत.
Trending Photos
Indian Army VS Pakistan Army Pakistani Reactions: तारीख 26 जनवरी, 2025. दिन रविवार और वो 90 मिनट जिनके लिए ये कहा गया कि कैसे पाकिस्तानी फौज के बड़े-बड़े अफसरों की सांसे उखड़ने लगीं? इसकी वजह जानकर आप दंग रह जाएंगे. क्योंकि भारत ने रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे पाकिस्तान को ऐसा ट्रेलर दिखाया कि समझ लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के दफ्तर से लेकर पाकिस्तानी सेना के जनरल असीम मुनीर के ऑफिस में खतरे वाले सायरन बजने लगे.
पाकिस्तान पर कैसे भारी पड़ा दिन?
एक पाकिस्तानी ने कहा कि वो शरीरिक तौर पर मजबूत कौम हैं, वो मेंटली तौर पर मजबूत कौम हैं वो आपको कमजोर करेंगे. आर्थिक तौर पर कमजोर करेंगे. आपको इतना तंग कर देंगे कि आप उनके आगे घुटने टेक देंगे.
पाकिस्तान में 'एटम बम' की बात होने लगी
सोशल मीडिया खासकर यू-ट्यूब पर कुछ पाकिस्तानियों ने कहा, पाकिस्तानी जैसे भी हैं, मगर ये अपनी गैरत के मामले में इतने खुद्दार हैं कि अगर इनकी एटॉमिक पावर को ख़तरा होता है तो ये उससे पीछे नहीं हटेंगे. उनका जो मुख्य मकसद है ना वो हमारी एटॉमिक एनर्जी है और हमारी जो एटॉमिक सांसे हैं ना वो इसपर कब्ज़ा करना चाहते हैं.
वहीं किसी ने कहा पाकिस्तान से कश्मीर छिन जाएगा. कोई ये बोला कि पाकिस्तान मिट्टी में मिल जाएगा. एक सज्जन बोले कि इंडिया हम पर अटैक करेगा वो तब करेगा, जब हम बहुत कमजोर हो जाएंगे. तो वो हमसे लेंगे गिलगिट-बाल्टिस्तान और कश्मीर. क्योंकि दोनों जगह तो पहले से ही पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ प्रोटेस्ट चल रहे हैं.
सवाल ये है कि पाकिस्तान को आज हुआ क्या था? क्यों 90 मिनट के लिए उसे सांप सूंघ गया था? और सवाल ये भी है कि कैसे पाकिस्तान अब तक कोमा में चला गया है?
पाकिस्तान में वायरल हुआ रिपब्लिक डे की परेड का वीडियो
इस ख़बर ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है. जिसकी वजह बना एक वीडियो. करीब 2 मिनट के इस वीडियो में भारत के कई ख़तरनाक हथियार कर्तव्य पथ की परेड में दिखाई दिए. इसमें कई हथियार तो ऐसे थे, जो पहली बार दुनिया के सामने आए. बस जैसे ही ये हथियार दुनिया के सामने आए.पाकिस्तानियों के सीने में मानो शूल चुभ गया. उनकी आवाजें लड़खड़ाने लगी और सारा डर निकलकर बाहर आ गया और वो ये सब बातें करने लगे जो हमने ऊपर आपके पढ़ने के लिए लिखीं.
पाकिस्तान यूनिक रिएक्शन (Pakistani Unique Reaction) जैसे कई यू-ट्यूब चैनलों में कहा गया- 'ऐसे ही तो दुनिया की चौथी महाशक्ति नहीं है भारत, देखिए हर मामले में, हर चीज मेड इन इंडिया है. समझो 90% चीजों में भारत आगे था, तो 10% चीजों में पाकिस्तान, कोई शक नहीं है यार, इंडिया एक बहुत बड़े लेवल का देश है। भारत का अब मुकाबला अब अमेरिका, रशिया, चाइना की मिलिट्री से है. अमेरिका का तो नहीं कह सकते हैं, लेकिन भारत का मुकाबला अभी चाइना से किया जा सकता है. कई मामलों में तो भाई ऐसी चीज़ अमेरिका भी नहीं बनाता है, जो भारत बना रहा है. देखा जाए तो भारत जल्दी तीसरे नंबर पर आ जाएगा. क्योंकि रूस नीचे जा रहा है'.
अब आप जानना चाहते होंगे कि भारत के आखिर कौन से हथियार दिखा दिए? जिनसे पाकिस्तानी अचानक मिमियाने लगे
मिसाइलों में प्रलय मिसाइल, आकाश मिसाइल और नाग मिसाइल वहीं फाइटर जेट में राफेल विमान, SU-30 जेट और जगुआर, वहीं टैंकों में भीष्म टैंक और T-72 BLT की धूम पूरी दुनिया में मची है. इसके अलावा भी ऐसे-ऐसे ख़तरनाक हथियार 26 जनवरी की परेड में दिखाए दिए. जिन्हें देखने के बाद पाकिस्तानी हिल गए और कहने लगे पाकिस्तान भारत से कभी नहीं जीत पाएगा.
पाकिस्तान का ये डर यूं ही नहीं है. पाकिस्तानी अच्छी तरह जानते हैं कि वो भारत से 4 जंग हार चुके हैं. ये हाल तब था जब भारत आर्थिक तौर पर इतना मजबूत नहीं था. मगर पिछले 10 साल में भारत की अर्थव्यवस्था इतनी तेजी से बढ़ी है कि पाकिस्तानी भी ये मान चुके हैं भारत और उनकी कोई तुलना नहीं है.
उनका कहना है कि अगर किसी वजह से युद्ध होता है तो पाकिस्तान भला कैसे लड़ेगा? पैसे से लड़ी जाती है जंग ना भाई... अब आपको पैसा चाहिए युद्ध करने के लिए भी. जितने आप अमीर होंगे, उतने ही ताकतवर होंगे. जाहिर है आपको युद्ध के वक्त हथियार भी खरीदने होंगे. जो आपके पास है नहीं.
RepublicDay 2025
Spectacular Glimpses
The Republic Day Parade 2025 reflected the relentless progress, technological advancements and unwavering commitment of the #IndianArmy in safeguarding the nation while upholding the values of selfless service.
Let us honour the brave… pic.twitter.com/1zhXkV3hWx
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) January 26, 2025
कुछ और पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनलों पर लोग कह रहे हैं कि मुल्क पर भारी कर्ज है. पाकिस्तनी स्टेट बैंक ने नया आंकड़ा जारी किया है. जिसके मुताबिक पाकिस्तान के ऊपर 26.2 बिलियन डॉलर का कुल बकाया है. इस हिसाब से हर पाकिस्तानी के ऊपर करीब 3 लाख रुपये का कर्ज है.
हालांकि कुछ पाकिस्तानी बयानवीरों ने अपनी मुल्क की फौज के हथियारों को हाईटेक बताते हुए भारत का मुकाबला करने की बात भी कही तो कुछ न कहा, 'इंडिया अगर पाकिस्तान पर पूरी तरीके से हमला कर देता है, पाकिस्तान तबाह होता है तो उसमें इंडिया ऑटोमेटिकली तबाह हो जाएगा. ना सिर्फ इंडिया, अफगानिस्तान.... ये सारा इलाका सब उड़ जाएगा. इधर जितना न्यूक्लियर पड़ा हुआ है ना... अगर ये चल जाए ना, तो आसपास वाले सारे खत्म वैसे ही हो जाएंगे.'
पाकिस्तानी चैनलों की जमीन पर भारतीय सेना के हथियारों ने महफिल लूट ली. पड़ोसी देश के मीडिया कंटेट में भारत के हथियारों पर जमकर डिस्कशन हुआ. तमाम पैनल डिस्कशन की बातों का लब्बोलुआब समझ कर कहा जा सकता है कि भारतीय सेना की जंगी परेड के वो 90 मिनट पाकिस्तानीयों को बहुत भारी पड़े होंगे.