New Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा सीट में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की. इस जीत में कई दिग्गज धराशाई हो गए. हालांकि कालकाजी सीट से आतिशी ने जीत हासिल की. जीत के बाद उनका एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है. जिस पर स्वाति मालीवाल ने तंज कसा है.
Trending Photos
New Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा में भाजपा की लहर में कई दिग्गजों की धज्जियां उड़ गई. सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जैसे कई धुरंधर चुनावी मैदान में धराशाई हो गए. हालांकि इस चुनाव में सीएम आतिशी ने जीत दर्ज की है. कालकाजी सीट से आतिशी ने भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को 3500 वोटों से हराया है. इस जीत के बाद आतिशी ने जमकर डांस किया. उनका डांस करने का वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो को देखने के बाद राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने उनपर तंज कसा है.
इंटरनेट पर शेयर किया वीडियो
जीत के बाद आतिशी ने जमकर जश्न मनाया. उन्होंने हरियाणवी गाने 'बाप तो बाप रहेगा' पर जमकर डांस किया. डांस वीडियो में उनके साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी नजर आ रहे हैं. उनके वीडियो शेयर करने के बाद राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल ने किळा कि ने ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है ? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और Atishi Marlena ऐसे जश्न मना रही हैं ??
बता दें कि आतिशी और स्वाति मालीवाल में अक्सर जुबानी जंग देखने को मिलती है. इससे पहले भी कई मौकों पर मालीवाल आतिशी पर तंज कसते हुए देखी गईं हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता. रावण का भी घमंड चूर चूर हो गया था, ये तो अरविंद केजरीवाल है. आज दिल्ली पूरी तरह कूड़ादान बन गई है. सड़कें टूटी पड़ी हैं, लोगों को पानी नहीं मिल रहा. वायु प्रदूषण चरम पर है. यमुना साफ नहीं हुई. लोगों ने इन मुद्दों से त्रस्त होकर ये जनादेश दिया है.'
WATCH | DelhiElectionResults | AAP winning candidate from Kalkaji Vidhan Sabha and outgoing CM Atishi dances and celebrates her victory with the supporters and party workers. pic.twitter.com/nGbItW5nM7
— ANI (@ANI) February 8, 2025
कौन हैं आतिशी
आतिशी सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा स्प्रिंगडेल्स स्कूल, नई दिल्ली से की है.आतिशी ने सेंट स्टीफंस कॉलेज, डीयू से इतिहास में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.आतिशी ने चेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (2003) से इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की.आतिशी ने 2005 में ऑक्सफोर्ड के मैग्डलेन कॉलेज में रोड्स स्कॉलर बनकर अपनी शैक्षणिक साख को और बढ़ाया. अगस्त 2024 में आतिशी दिल्ली की सीएम बनीं थीं.
ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है ? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और Atishi Marlena ऐसे जश्न मना रही हैं ?? pic.twitter.com/zbRvooE6FY
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 8, 2025