VIDEO: मुंबई नाव हादसे का खौफनाक मंजर, देखें कैसे स्पीड बोट की टक्कर से समुद्र में समाए 113 लोग
Advertisement
trendingNow12564629

VIDEO: मुंबई नाव हादसे का खौफनाक मंजर, देखें कैसे स्पीड बोट की टक्कर से समुद्र में समाए 113 लोग

Mumbai Boat Accident Video: मुंबई के 'गेटवे ऑफ इंडिया' से 'एलीफेंटा' द्वीप जा रही फेरी से बुधवार शाम करीब चार बजे एक स्पीड बोट आकर टकरा गई. घटना का खौफनाक वीडियो अब सामने आया है.

VIDEO: मुंबई नाव हादसे का खौफनाक मंजर, देखें कैसे स्पीड बोट की टक्कर से समुद्र में समाए 113 लोग

Mumbai Ferry Accident Video: महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार को भारतीय नौसेना की एक स्पीड बोट कंट्रोल खोकर फेरी से टकरा गई. बोट और फेरी पर सवार 113 लोगों में से 15 की मौत हो गई. दो घायलों सहित 98 लोगों को बचा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि नौसेना के पोत पर छह लोग सवार थे, जिनमें से दो बच गए. फेरी 100 से अधिक यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा द्वीप ले जा रही थी. नौसेना की स्पीड बोट ने इंजन टेस्ट के दौरान यात्री नाव 'नीलकमल' को टक्कर मार दी.  कोलाबा थाने में बोट चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुंबई तट के पास हुए हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है. 

WATCH: मुंबई नाव हादसे का वीडियो

यह वीडियो उसी फेरी पर सवार एक यात्री ने बनाया है जिसके साथ हादसा हुआ. वीडियो में एक स्पीड बोट थोड़ी दूर पर चक्कर लगाते दिखती है. अचानक उस स्पीड बोट का रुख इस फेरी की तरफ हो जाता है और बड़ी तेज रफ्तार से सीधे फेरी की ओर बढ़ते हुए आखिरकार उससे टकरा जाती है.

'मुझे यकीन था कि नौसेना का जहाज हमसे टकरा जाएगा'

मुंबई हादसे में जीवित बचे 45 साल के गणेश का कहना है कि जब उन्होंने स्पीड बोट जैसी नाव को उस नौका की ओर तेजी से आते देखा, जिसके डेक पर वह खड़े थे, तो उनके मन में यह विचार आया कि कुछ अप्रिय हो सकता है. गणेश ने कहा, 'नाव, जो बाद में नौसेना की नाव निकली, अरब सागर में चक्कर लगा रही थी, जबकि हमारी नौका मुंबई के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही थी. मैं दोपहर 3.30 बजे नौका पर चढ़ा था.' उन्होंने कहा, 'मेरे दिमाग में एक पल के लिए यह विचार आया कि नौसेना की नाव हमारी नाव से टकरा सकती है, और अगले कुछ सेकंड में ऐसा ही हो गया.' गणेश ने कहा कि हादसे के वक्त वह दुर्भाग्यपूर्ण 'नीलकमल' के डेक पर खड़े थे. हैदराबाद के रहने वाले गणेश इस हादसे के बाद बचाए गए 99 लोगों में शामिल हैं.

मुंबई में बड़ा हादसा: नेवी बोट की टक्कर से फेरी डूबी, 13 की मौत; 101 लोग बचाए गए

नौसेना ने जारी किया बयान

नेवी ने एक बयान में कहा, 'आज दोपहर, भारतीय नौसेना के एक जहाज ने इंजन की खराबी के कारण मुंबई बंदरगाह में इंजन परीक्षण के दौरान नियंत्रण खो दिया. परिणामस्वरूप, नाव एक यात्री नौका से टकरा गई और बाद में पलट गई. अब तक 13 लोगों की मौत की सूचना मिली है. घटनास्थल से बचाए गए लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. खोज और बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया है, जिसमें 4 नौसेना हेलीकॉप्टर, 11 नौसेना के जहाज, एक तटरक्षक नाव और तीन समुद्री पुलिस के जहाज जीवित बचे लोगों को निकालने के लिए काम पर लगाए गए हैं.'

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news