उदित राज ने कृष्‍ण-अर्जुन संवाद का हवाला देकर मायावती पर कसा तंज, बसपा सुप्रीमो ने किया पलटवार
Advertisement
trendingNow12651132

उदित राज ने कृष्‍ण-अर्जुन संवाद का हवाला देकर मायावती पर कसा तंज, बसपा सुप्रीमो ने किया पलटवार

 बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को पूर्व सांसद उदित राज की ‘अब मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है’ वाली टिप्पणी के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कभी भी संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की सोच औ

उदित राज ने कृष्‍ण-अर्जुन संवाद का हवाला देकर मायावती पर कसा तंज, बसपा सुप्रीमो ने किया पलटवार

Mayawati reply to Udit Raj: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को पूर्व सांसद उदित राज की ‘अब मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है’ वाली टिप्पणी के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कभी भी संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की सोच और नीतियों पर खरी नहीं उतर सकती.

मायावती का पलटवार!

मायावती ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के जीते जी व उनके देहान्त के बाद भी, करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों और बहुजनों के लिए उनके आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती है.’

उन्होंने कहा, ‘अतः विशुद्ध राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ के लिए कांग्रेस ‘जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान’ आदि के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयाई इनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं. वे जागरुक व सतर्क तथा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्षरत हैं.’

मायावती का का गला घोंटने का समय आ गया है: उदित राज

आपको बताते चलें कि उदित राज ने मायावती पर निशाना साधते हुए सोमवार को लखनऊ में कहा, उनके ‘दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार और लालच’ के बावजूद उनकी ‘राजनीतिक ताकत लंबे समय तक बरकरार रही. इसे इस तरह से समझिए महाभारत के युद्ध के दौरान जब अर्जुन ने भगवान कृष्ण से पूछा कि वह अपने ही रिश्तेदारों को कैसे मारेंगे, तो भगवान कृष्ण ने कहा कि कोई रिश्तेदार नहीं होते और उन्हें (अर्जुन को) न्याय के लिए लड़ना है. आज मेरे कृष्ण ने मुझसे कहा है कि पहले अपने दुश्मन को मारो. सामाजिक न्याय की दुश्मन सुश्री मायावती ने सामाजिक आंदोलन का गला घोंट दिया और अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है.’

मायावती ने उदित राज पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ ‘दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग’ अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए ‘अनर्गल’ बयानबाजी आदि करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आंदोलन से अनभिज्ञ व अपरिचित हैं, इसलिए उनसे सावधान रहने व उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है. (इनपुट: भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news