पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 92 की उम्र में निधन, 'अचानक बेहोश' होने के बाद AIIMS में कराया गया था भर्ती
Advertisement
trendingNow12576158

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 92 की उम्र में निधन, 'अचानक बेहोश' होने के बाद AIIMS में कराया गया था भर्ती

Manmohan Singh Passed Away: भारत के 14वें प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. 92 साल के मनमोहन ने दिल्ली स्थित एम्स की इमरजेंसी में अंतिम सांस ली.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 92 की उम्र में निधन, 'अचानक बेहोश' होने के बाद AIIMS में कराया गया था भर्ती

Former PM Manmohan Singh Passes Away: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया. सिंह ने दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में आखिरी सांस ली. AIIMS ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि घर पर अचानक बेहोश होने के बाद मनमोहन को भर्ती किया गया था. उनका उम्र से जुड़ी स्वास्थ्‍य परेशानियों का इलाज चल रहा था. गुरुवार शाम को बेहोशी के बाद उन्हें फौरन AIIMS लाया गया जहां तमाम कोशिशों के बावजूद सिंह को बचाया नहीं जा सका. AIIMS के मुताबिक, मनमोहन सिंह को गुरुवार रात 9.51 बजे मृत घोषित किया गया. भारत के 14वें प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह को देश में आर्थिक सुधारों का जनक माना जाता है.

fallback
मनमोहन सिंह के निधन पर AIIMS का बयान

मनमोहन सिंह ने 22 मई, 2004 को देश की कमान संभाली थी. उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री लगातार दो कार्यकाल पूरे किए. मनमोहन ने कुल 3,656 दिन सरकार चलाई. उनकी गिनती कांग्रेस के उन नेताओं में होती है जिनका विपक्षी भी सम्मान करते थे. शांत स्वभाव के मनमोहन बेहद नपा-तुला बोलते थे.

मनमोहन के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम के निधन पर पोस्ट किया, 'भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.'

मोदी ने आगे लिखा, 'डॉ. मनमोहन सिंह जी और मैं उस समय नियमित रूप से बातचीत करते थे जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श करते थे. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.'

मनमोहन सिंह का जीवन परिचय

मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर, 1932 को पश्चिमी पंजाब (अब पाकिस्तान में) के एक गांव में हुआ था. चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स करने के बाद मनमोहन ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट हासिल की. प्रधानमंत्री बनने से पहले भी सरकारी कामकाज का उन्हें लंबा अनुभव रहा. वह इंदिरा गांधी सरकार में विदेश व्यापार के सलाहकार रहे. 1972 में उन्हें वित्त मंत्रालय में मुख्‍य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया.

यह भी देखें: नहीं रहे भारतीय अर्थव्यवस्था के 'भीष्म पितामह'.. इकोनॉमिक्स प्रोफेसर से PM तक का सफर

1976 से 1980 के बीच, सिंह देश में कई अहम पदों पर रहे जिनमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर का पद, औद्योगिक विकास बैंक के निदेशक, मनीला में एशियाई विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में भारत के लिए वैकल्पिक गवर्नर, तथा पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (आईबीआरडी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में भारत के लिए वैकल्पिक गवर्नर शामिल हैं. उन्होंने वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव और परमाणु ऊर्जा आयोग तथा अंतरिक्ष आयोग दोनों में सदस्य (वित्त) के रूप में प्रमुख पदों पर भी कार्य किया.

1991 में जब भारत गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा था, तब बतौर वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने कई सुधार लागू किए. उदारीकरण के चलते भारत की अर्थव्यवस्था ने कुलांचे भरीं तो उसका श्रेय मनमोहन को ही मिला. 2004 में जब कांग्रेस के नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सत्ता में आया तो उसकी चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने अचानक मनमोहन को प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा करके सबको चौंका दिया गया था.

सिंह ने अगले 10 साल सरकार चलाई. मनरेगा, आधार, सूचना का अधिकार, ग्रामीण स्वास्थ्‍य मिशन जैसी परियोजनाएं मनमोहन काल में ही शुरू हुईं. 2014 में मनमोहन ने खुद को पीएम की रेस से अलग कर लिया. वह कभी लोकसभा के सदस्य नहीं रहे लेकिन 1991 से 2019 तक असम से और 2019 से 2024 तक राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य रहे.

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news