एक फेमस एक्ट्रेस ने मकर संक्रांति को लेकर बातचीत की. जहां उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वह ऐसे परिवार से आती हैं जहां सब त्योहार की धूम होती है. उनकी मां हिंदू तो पिता मुस्लिम है. खुद का भी तलाक हो चुका है. मगर आज भी एक्स हसबैंड के साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं.
एक फेमस शो की टीवी एक्ट्रेस ने मकर संक्रांति को मनाए जाने को लेकर रिएक्शन दिया. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी परवरिश ऐसे माहौल में हुई है जहां हर त्योहार का बहुत महत्व होता है. फैमिली में पिता मुस्लिम तो मां हिंदू रही हैं. ऐसे में हर धर्म और हर फेस्टिवल की उनके घर धूम रहती थीं. इस 37 साल की एक्ट्रेस ने खुद ब्राह्मण फैमिली में शादी की लेकिन रिश्ता टूट गया. चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने मकर संक्रांति को मनाए जाने को लेकर क्या कहा है.
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि डॉलफिन दुबे हैं जिन्होंने परिवार और परंपरा को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि उनके पिता मुस्लिम हैं जबकि मां हिंदू. लेकिन उनके परिवार में हमेशा हर त्योहार को महत्व दिया गया है. खूब जोर-शोर से फेस्टिवल मनाया जाता है. वह आज भी हर त्योहार को पूरे जोश और खुशी से सेलिब्रेट करती हैं.
डॉलफिन दुबे इन दिनों सुहागन सीरियल को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ बातचीत करते हुए ये भी बताया कि उनकी मां ने हमेशा सिखाया है कि मकर संक्रांति जैसे फेस्टिवल के माइथोलॉजिकल पहलु भी है. जो जिंदगी के अंधकार को दूर करता है. ये विजय और अच्छाई को दर्शाता है. घर में खूब पकवान बनते हैं.
डॉलफिन दुबे ने ये भी बताया कि उनकी शादी भी हुई थी. उन्होंने ब्राह्माण परिवार में ब्याह रचाया था. हालांकि अब वह अलग हो चुकी हैं. उनकी एक बेटी भी हैं. वह मिलकर फेस्टिवल मनाते हैं. मकर संक्रांति पर उनकी बेटी और एक्स हसबैंड मिलकर पंतग भी उड़ाते हैं.
डॉलफिन दुबे के करियर की बात करें तो वह साल 2014 से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्हें आभा (उड़ान सीरियल) रोल से फेम मिला था. उन्होंने हिंदी सीरियल के अलावा भोजपुरी सीरियल और हरियाणवी फिल्म में भी काम किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़