Advertisement
trendingPhotos2600290
photoDetails1hindi

गर्लफ्रेंड कराती है ज्यादा खर्चा? फटाफट खरीद लाएं ये AI GF, दिखने में 'कातिल'; अदाएं देखकर हो जाएगा प्यार

क्या आप एक ऐसी दोस्त चाहेंगे जो कभी आपको अकेला ना छोड़े? अमेरिका की एक कंपनी ने ऐसा ही रोबोट बनाया है जिसका नाम आरिया है. आरिया एक एआई रोबोट है जो इंसानों की तरह बातचीत करती है और भावनाएं व्यक्त करती है. यह आपके चेहरे के भावों को कॉपी कर सकती है और आपकी बातों को सुनकर प्रतिक्रिया दे सकती है. कंपनी का दावा है कि आरिया आपके जीवन का एक अहम हिस्सा बन सकती है. लेकिन इस रोबोट को खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी, इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है...

 

AI Robot Girlfriend Aria

1/5
AI Robot Girlfriend Aria

आप अपनी पसंद के अनुसार आरिया के रूप को बदल सकते हैं. आप न सिर्फ उसके चेहरे को ढाल सकते हैं बल्कि उसके बालों का रंग और स्टाइल भी बदल सकते हैं. यह रोबोट पूरी तरह से आपके अनुकूलन के लिए तैयार है. एक एक्स यूजर ने आरिया के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आरिया से मिलें - महिला रोबोट साथी.'

CES में दिखाया गया

2/5
CES में दिखाया गया

जब आरिया से पूछा गया कि उसकी दिलचस्पी किस चीज में है तो उसने कहा कि वो टेस्ला के ऑप्टिमस रोबोट से मिलना चाहती है. कंपनी के CEO का कहना है कि वो ऐसी रोबोट बनाना चाहते हैं जो इंसानों जैसी ही हो. इस रोबोट को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2025 (CES 2025) में दिखाया गया है.

 

अंदर लगी हैं 17 मोटर्स

3/5
अंदर लगी हैं 17 मोटर्स

इस रोबोट में 17 मोटर्स लगे हुए हैं, जिसकी वजह से यह इंसानों की तरह मुंह और आंखें हिला सकता है. इस तरह यह इंसानों की तरह भाव दिखा सकता है. इसके डिजाइन में RFID टैग्स लगे हुए हैं, जिसकी मदद से यह अपने रूप में होने वाले बदलावों को पहचान सकता है और खुद को उसके हिसाब से बदल भी सकता है.

3 डिजाइन और कीमत भी अलग-अलग

4/5
3 डिजाइन और कीमत भी अलग-अलग

रियलबोटिक्स कंपनी ने आरिया को तीन अलग-अलग तरीकों से बनाया है. पहला तरीका सिर्फ सिर और गर्दन का है, इसकी कीमत 10,000 डॉलर है. दूसरा तरीका थोड़ा बड़ा है और इसकी कीमत 150,000 डॉलर है. तीसरा तरीका सबसे बड़ा है, इसमें आर्या खड़ी रह सकती है और घूम भी सकती है, इसकी कीमत 175,000 डॉलर है.

सोशल मीडिया पर मिल रहे कई रिएक्शन्स

5/5
सोशल मीडिया पर मिल रहे कई रिएक्शन्स

जब से आरिया को लोगों के सामने लाया गया है, तब से सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में बहुत बात कर रहे हैं. एक वीडियो में आर्या बिल्कुल असली इंसान की तरह भाव दिखा रही थी, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. कुछ लोग इसे बहुत अच्छा मान रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इसे थोड़ा डरावना भी मान रहे हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़