आप अपनी पसंद के अनुसार आरिया के रूप को बदल सकते हैं. आप न सिर्फ उसके चेहरे को ढाल सकते हैं बल्कि उसके बालों का रंग और स्टाइल भी बदल सकते हैं. यह रोबोट पूरी तरह से आपके अनुकूलन के लिए तैयार है. एक एक्स यूजर ने आरिया के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आरिया से मिलें - महिला रोबोट साथी.'
जब आरिया से पूछा गया कि उसकी दिलचस्पी किस चीज में है तो उसने कहा कि वो टेस्ला के ऑप्टिमस रोबोट से मिलना चाहती है. कंपनी के CEO का कहना है कि वो ऐसी रोबोट बनाना चाहते हैं जो इंसानों जैसी ही हो. इस रोबोट को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2025 (CES 2025) में दिखाया गया है.
इस रोबोट में 17 मोटर्स लगे हुए हैं, जिसकी वजह से यह इंसानों की तरह मुंह और आंखें हिला सकता है. इस तरह यह इंसानों की तरह भाव दिखा सकता है. इसके डिजाइन में RFID टैग्स लगे हुए हैं, जिसकी मदद से यह अपने रूप में होने वाले बदलावों को पहचान सकता है और खुद को उसके हिसाब से बदल भी सकता है.
रियलबोटिक्स कंपनी ने आरिया को तीन अलग-अलग तरीकों से बनाया है. पहला तरीका सिर्फ सिर और गर्दन का है, इसकी कीमत 10,000 डॉलर है. दूसरा तरीका थोड़ा बड़ा है और इसकी कीमत 150,000 डॉलर है. तीसरा तरीका सबसे बड़ा है, इसमें आर्या खड़ी रह सकती है और घूम भी सकती है, इसकी कीमत 175,000 डॉलर है.
जब से आरिया को लोगों के सामने लाया गया है, तब से सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में बहुत बात कर रहे हैं. एक वीडियो में आर्या बिल्कुल असली इंसान की तरह भाव दिखा रही थी, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. कुछ लोग इसे बहुत अच्छा मान रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इसे थोड़ा डरावना भी मान रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़