उज्जैन में महाकाल के पुजारी ने 'महाकाल चलो' गाने का किया विरोध, अक्षय कुमार के इस सीन पर जताई आपत्ति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2652297

उज्जैन में महाकाल के पुजारी ने 'महाकाल चलो' गाने का किया विरोध, अक्षय कुमार के इस सीन पर जताई आपत्ति

MP News: उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी महासंघ के अध्यक्ष ने अभिनेता अक्षय कुमार के गाने 'महाकाल चलो' पर आपत्ति जताई है. उन्होंने गाने के कुछ दृश्यों को लेकर भी नाराजगी जताई.

उज्जैन में महाकाल के पुजारी ने 'महाकाल चलो' गाने का किया विरोध, अक्षय कुमार के इस सीन पर जताई आपत्ति

Mahakal Chalo Song Controversy: अभिनेता अक्षय कुमार का नया गाना 'महाकाल चलो' रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है. इस गाने को सुनने के बाद कुछ लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ जगहों पर गाने में दिखाए गए सीन्स को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है.  महाकाल मंदिर के अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने गाने में अक्षय कुमार द्वारा शिवलिंग पकड़े जाने और पंचामृत चढ़ाने पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि यह भगवान की भक्ति के सम्मान के खिलाफ है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. अब देखना यह है कि अक्षय कुमार और गाने की टीम इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देती है.

यह भी पढ़ें: उज्जैन महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव, अब इन 9 अफसरों के हाथों में होगी सुरक्षा व्यवस्था

18 फरवरी को रिलीज हुआ सॉन्ग
दरअसल, भक्ति सॉन्ग महाकाल चलो 18 फरवरी को रिलीज हुआ, जिसमें अक्षय कुमार, पलाश सेन और विक्रम मोंट्रो नजर आ रहे हैं. गाने में उज्जैन के महाकाल मंदिर, महाकाल लोक और शिप्रा नदी को बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया है. यूट्यूब पर रिलीज होते ही गाने को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. गाने के पोस्टर में अक्षय कुमार शिवलिंग पकड़े नजर आ रहे हैं और भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: MP के अतिथि शिक्षक ध्यान दें! अब 30 अप्रैल तक दे सकेंगे सेवाएं, आदेश जारी

मंदिर के पुजारी ने जताई आपत्ति
हालांकि इस गाने को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है. अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने इस गाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि 'गाने में अक्षय कुमार का शिवलिंग से लिपटना और अभिषेक के दौरान शिवलिंग से लिपटे मनुष्य पर भी पंचामृत चढ़ाया जाता है जो गलत है. यह भगवान की भक्ति के सम्मान के खिलाफ है. विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल का शिवलिंग एकमात्र ऐसा शिवलिंग है, जिस पर भस्म चढ़ाई जाती है. इसके अलावा अन्य कहीं भी भगवान शिव को भस्म नहीं चढ़ाई जाती है. लेकिन इस गाने को बनाते समय किसी स्टूडियो में भगवान का शिवलिंग बनाकर उस पर भस्म चढ़ाना और खुद पर भी भस्म चढ़ाने का सीन दिखाना गलत है'.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news