GST Scam in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने कारोबारी से 34 लाख रुपये रिश्वत की डिमांड की थी. इसके बाद सीबीआई की टीम ने इन अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने इन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Raipur News: राजधानी रायपुर में CBI ने सेंट्रल जीएसटी के दो अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने CGST के दो अधिकारियों को 5 लाख रुपये लेते हुए रंगों हाथ पकड़ा है. इस कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने CGST के अधीक्षक भरत सिंह और विनय राय गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें विशेष कोर्ट में पेशकर पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड पर लिया है.
सीबीआई ने ऐसे बिछाया जाल
दरअसल, CBI की टीम ने CGST के दोनों अधिकारियों को देर रात तेलीबांधा इलाके में स्थित करेंसी टावर के पास जाल बिछाकर गिरफ्तार किया. इसके लिए सीबीआई की टीम ने पहले जाल बिछाया. टीम ने कारोबारी लाल चंद को 5 लाख रुपए केमिकल लगाकर दिया. इसके बाद सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों को वीआईपी रोड में बुलाया, जहां पैसा लेते हुए रंगे हाथ सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने पूछताछ के लिए इन्हें 5 दिन की रिमांड पर लिया है. पूछताछ के लिए अन्य लोगों की भी तलब की जा सकती है. कोर्ट में इनकी अगली पेशी 5 फरवरी को की जाएगी.
जानिए क्या है पूरा मामला...
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्ग में लालचंद अठवानी की द वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी के नाम से कंपनी है. यहां पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बीते 28 जनवरी को छापा मारा था. इस दौरान वहां मौजूद दस्तावजों को जब्त किया गया. दस्तावेज में खामियां पाईं गईं. इसके बाद सेंट्रल जीएसटी रायपुर के अधीक्षक भरत सिंह ने विनय राय के माध्यम से लाल चंद को केस को निपटाने के लिए ऑफर दिया गया. इस दौरान कारोबारी से लाल चंद से 34 लाख रुपए की डिमांड की गई.
सेंट्रल जीएसटी की टीम द्वारा मांगी गई 34 लाख की रकम से परेशान कारोबारी लाल चंद ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी. इसके बाद सीबीआई टीम ने CGST के अधिकारियों ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया. फिर उन्हें कारोबारी लाल चंद के माध्यम से वीआईपी रोड में बुलाया, जहां पैसा लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही भोपाल के सबसे लंबे फ्लाइओवर में मिली खामियां, 4 इंजीनियरों पर गिरी गाज, थमाया नोटिस
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!