रील का फौजी के भतीजे पर ऐसा चढ़ा क्रेज, पुलिस के छूट गए पसीने, जानें मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2627794

रील का फौजी के भतीजे पर ऐसा चढ़ा क्रेज, पुलिस के छूट गए पसीने, जानें मामला

Gwalior News: ग्वालियर में फौजी के घर से पिस्टल उसके 12 साल के भतीजे ने चोरी की थी. बच्चे ने यह पिस्टल अपने दोस्तों को दिखाने और रील बनाने के लिए चुराई थी.

 

रील का फौजी के भतीजे पर ऐसा चढ़ा क्रेज, पुलिस के छूट गए पसीने, जानें मामला

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 12 साल के बच्चे ने अपने फौजी चाचा की पिस्तौल चुरा ली थी. बच्चे ने यह पिस्तौल अपने दोस्तों को दिखाने और रील बनाने के लिए चुराई थी. उसने पिस्तौल अपने दोस्त के घर छिपा दी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चे को पकड़ लिया और पिस्तौल बरामद कर ली. पूछताछ में बच्चे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें: मैहर में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 1 की मौत, 5 घायल

रील बनाने और दोस्तों पर रौब दिखाने ले गया था
दरअसल, फौजी के घर से पिस्टल उसके 12 साल के भतीजे ने चोरी की थी. बच्चे ने इसे दिखावे और दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए चुराया था. चोरी के बाद उसने इसे अपने दोस्त के घर छिपा दिया था. जबकि पिस्टल का डिब्बा उसने नाले में फेंक दिया था. फौजी की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो घर में कोई आता-जाता नजर नहीं आया. पुलिस ने शक के आधार पर फौजी के भतीजे से पूछताछ की तो उसने सच बता दिया. उसने पिस्टल और कारतूस अपने दोस्त के घर से और पिस्टल का डिब्बा पास के नाले से बरामद किया.

पुलिस के छूट गए पसीने
बता दें कि शहर के थाटीपुर सिद्धेश्वर नगर में एक फौजी के घर से पिस्टल और उसका बॉक्स चोरी हो गया था. जब फौजी की पत्नी ने पिस्टल बॉक्स गायब देखा तो उसने उसकी खोज शुरू की. घर में पिस्टल और 14 कारतूस न मिलने पर पुलिस को सूचित किया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज किया था.  हालांकि पुलिस को यह समझ में नहीं आ रहा था कि केवल पिस्टल और कारतूस ही क्यों चोरी किए गए और इसके पीछे चोर का क्या उद्देश्य हो सकता है.

यह भी पढ़ें: चौथी मंजिल से कूदी या धक्का दिया गया? सवालों में घिरी रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी की मौत

बच्चे ने कही ये बात
वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. चूंकि घर में एक ही एंट्री थी इसलिए कैमरे से पता चला कि वहां से कोई बाहरी व्यक्ति बाहर नहीं आया था. इसके बाद पुलिस को सिपाही के 12 वर्षीय भतीजे पर शक हुआ और उससे पूछताछ की गई. भतीजे ने बताया कि खेलते-खेलते वह अपनी चाची के कमरे में चला गया था जहां उसे पिस्टल का डिब्बा दिखा. दोस्तों को दिखाने और रौब जमाने के लिए उसने पिस्टल चुरा ली और कारतूस अपने दोस्त के पास रख दिए. वह पिस्टल को बैग में रखकर स्कूल ले गया था और रिवॉल्वर के साथ फोटो भी खिंचवाई थी, जबकि पिस्टल का डिब्बा उसने नाले में फेंक दिया था.

Trending news