मायानगरी की फेवरेट लोकेशन है MP का ये सुंदर शहर, अमिताभ से लेकर अक्षय डाल चुके हैं यहां डेरा
mp tourism-मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जो कुछ वक्त गुजार ले, वो इस शहर की रौनक, खूबसूरती, हरियाली, झीलों और पहाड़ों का दीवाना हो जाता है. इस शहर की खूबसूरती और वातावरण यहां आने वाले लोगों के दिल में समा जाता है. राजधानी भोपाल का इतिहास और यहां आसपास ऐतिहासिक इमारतें, झीले और जंगल खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. अब भोपाल सिर्फ स्थानीय लोगों तक नहीं बल्कि दुनिया में मशहूर हो चुका है. बॉलीवुड के डायरेक्टर से लेकर एक्टर्स तक इस जगह के दीवानें है. मायानगरी के लोगों को भोपाल इतना पसंद आने लगा है कि बड़े बड़े फिल्म मेकर्स सहित बड़े बड़े स्टार्स तक भोपाल में शूटिंग के लिए आते हैं. यहां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार, अजय देवगन, प्रिंयका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण भी शूटिंग कर चुके हैं.
भारत में आरक्षण को लेकर बनी यह पहली फिल्म थी. इस फिल्म के लिए लंबी चौड़ी स्टार कास्ट ने भोपाल में डेरा डाला था. अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, मनोज बाजपेयी, दीपिका पादुकोण इस फिल्म में अहम रोल में थे.
सेल्फी
2/7
बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखा पाई अक्षय कुमार और इमराम हाशमी की फिल्म सेल्फी का 80 प्रतिशत हिस्सा भोपाल में ही शूट हुआ है. भोपाल की कुछ ऐतिहासिक इमारतों सहित बड़ा तालाब और इकबाल मैदान भी फिल्म में नजर आया है. साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी फिल्म में काम करने का मौका मिला था.
लिपस्टिक अंडर माय बुर्का
3/7
यह फिल्म रिलीज होने से पहले विवादों में रही थी, लेकिन फिल्म बाद में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग पुराने भोपाल की तंग गलियों में हुई है. अलावा फिल्म का बैकग्राउंड भी काफी हद तक भोपाल पर ही सेट किया गया था, जिसमें चार अलग अलग औरतों की कहानी दिखती है.
धाकड़
4/7
कंगना रनौत की धाकड़ फिल्म के लिए वह भोपाल में शूटिंग के लिए आईं थी. इस फिल्म में भोपाल के रेल्वे स्टेशन के साथ-साथ कई हिस्सों में फिल्मों की शूटिंग की गई थी. इस फिल्म में कंगना का अलग ही अंदाज देखने को मिला था.
गंगाजल 2
5/7
अजय देवगन के साथ प्रियंका चोपड़ा फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आईं थी. फिल्म के अधिकांश आउडोर सीन भोपाल में ही फिल्माए गए थे. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लेडी कॉप के किरदार में नजर आई थीं.
स्त्री 2
6/7
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर चली थी. हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 के कुछ सीन्स को भोपाल के 150 साल पुराने ताज महल पैलेस पर फिल्माया गया था. हालांकि इस फिल्म के दोनों पार्ट की अधिकांश शूटिंग मध्यप्रदेश में ही हुई थी.
राजनीति
7/7
रणवीर कपूर, अर्जुन रामपाल की इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग भोपाल में हुई थी. कैटरीना कैफ और रणवीर कपूर के कई सारे सीन्स की शूटिंग बड़ा तालाब के वीआईपी रोड पर की गई थी. साथ ही शहर की अन्य जगहें भी फिल्म में दिखाई देती हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.