Famus Forts In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के किले भारत के गौरवशाली इतिहास के गवाह हैं. ये किले न केवल राजपूत और मुगल काल की भव्यता को दर्शाते हैं बल्कि स्थानीय संस्कृति और शिल्पकला को भी दर्शाते हैं. ग्वालियर, रायसेन और ओरछा जैसे किले मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं. अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इन किलों को जरूर देखें.
ग्वालियर किला मध्य प्रदेश के खूबसूरत किलों में से एक है. यह अपनी भव्यता और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. यह किला भारत के सबसे प्रसिद्ध किलों में से एक है.
रायसेन किला भी मध्य प्रदेश के खूबसूरत किलों में से एक है. यह किला 1200 ई.में बना था, जो एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है.
मध्य प्रदेश के सबसे बेहतरीन किलों की सूची में मांडू किला भी शामिल है. इसकी स्थापना राजा भोज ने की थी. इस किले की खूबसूरती लोगों को आकर्षित करती रही है.
ओरछा किला काफी खूबसूरत है. यह किला अपने शानदार महलों और मंदिरों के लिए जाना जाता है. यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
असीरगढ़ किला ऐतिहासिक धरोहर का एक और बेहतरीन उदाहरण है. यह बुरहानपुर शहर के बाहरी इलाके में स्थित है.
यह किला खरगौन जिले में स्थित है. इसे अहिल्या किला के नाम से भी जाना जाता है. यह किला पवित्र नदी नर्मदा की पहाड़ी पर स्थित है.
गढ़कुंडार किला भी मध्य प्रदेश के खूबसूरत किलों में से एक है. निवाड़ी जिले में स्थित गढ़कुंडार किला बेहद रहस्यमयी है. 11वीं शताब्दी में बना यह किला 5 मंजिलों वाला है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़