chhattisgarh nikay chunav 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में महिला वोटरों की अहम भूमिका रहने वाली है. क्योंकि यहां के सभी 33 जिलों में 30 ऐसे जिले हैं, जहां महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है. आइए देखते हैं किन-किन जिलों में महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है.
Trending Photos
Chhattisgarh Nagar Nikay Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इस बार भी छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में महिला वोटरों का दम दिखेगा. छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में 30 ऐसे जिले हैं, जहां महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटरों से ज्यादा है. वहीं, केवल 3 ऐसे जिले हैं, जहां पुरुष वोटरों की संख्या महिलाओं से ज्यादा है.
इन जिलों में महिला मतदाता सबसे अधिक
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, कबीरधाम, मानपुर-मोहला, राजनांदगांव, मुंगेली, बेमेतरा, बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, पेंड्रा-गौरेला-मारवाही, रायगढ़, सरगुजा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरिया, जशपुर, जांजगीर- चांपा में महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटरों से ज्यादा है. सबसे दिलचस्प है कि रायगढ़ जिले में पुरुष व महिला वोटरों में केवल दस वोटों का अंतर है. वहां दस महिला मतदाता ज्यादा हैं.
इन 3 जिलों में पुरुषों की संख्या ज्यादा
वहीं, छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में से 3 जिले ऐसे हैं जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला वोटरों से ज्यादा है. ये जिले कोरबा, सूरजपुर और मनेंद्रगढ़ - चिरमिरी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 44 लाख 90 हजार 360 वोटर महापौर-अध्यक्ष पार्षद चुनेंगे. इनमें महिलाएं 22 लाख 81 हजार 226 हैं. पुरुष 22 लाख 8 हजार 825 हैं. वहीं, थर्ड जेंडर वोटर 509 हैं. यानी कुल मिलाकर 62 हजार 601 महिला मतदाता पुरुषों से ज्यादा हैं.
कब होगी वोटिंग
छत्तीसगढ़ की 10 नगर पालिक निगम, 49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. नगरीय निकाय चुनावों के लिए एक ही चरण में 11 फरवरी को मतदान होगा. इसके बाद 15 फरवरी को नतीजे आएंगे. वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों कराए जाएंगे. पंचायत चुनाव के लिए 17 फरवरी को पहले फेज, 20 फरवरी को दूसरे फेज, 23 फरवरी तीसरे फेज के लिए वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें- ये है एमपी का सबसे खतरनाक हाईवे, यहां से गुजरने वालों को लेनी पड़ती है पुलिस सुरक्षा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!