कहां गया आबकारी विभाग का नियम? यहां जाम पर जाम छलका रहे मासूम, देखकर हैरान हो जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2636922

कहां गया आबकारी विभाग का नियम? यहां जाम पर जाम छलका रहे मासूम, देखकर हैरान हो जाएंगे आप

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां महज 7 से 8 साल के मासूम जाम पर जाम छलकाते नजर आ रहे हैं. ये बच्चे नशा का इतने बड़े आदी हो गए हैं कि इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि इनको किसी की परवाह नहीं है. 

कहां गया आबकारी विभाग का नियम? यहां जाम पर जाम छलका रहे मासूम, देखकर हैरान हो जाएंगे आप

Damoh News: एमपी के दमोह से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. जिन्हें देखने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे और ये सब आपको सोचने मजबूर कर देगा कि आखिर समाज कहां जा रहा है? दरअसल, यहां सात से आठ साल के मासूम जाम पर जाम छलका रहे हैं. वो बिल्कुल बेपरवाह हैं. उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि नशा इनके लिए जरूरी बन गया है. सवाल यह भी है कि आखिर इन मासूमों को शराब बेच कौन रहा है? क्या दुकानदार उम्र की जांच किए बिना शराब की बिक्री कर रहे हैं. 

जानिए मामला

यह घटना दमोह शहर के व्यस्ततम इलाके अंबेडकर चौक के पास की है. यहां बने मानस भवन की छत पर चार नाबालिग बच्चे शराब की बोतलों से शराब पीते कैमरे में कैद हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये चारों इस मानस भवन से लगी झुग्गी बस्ती के बच्चे हैं. इस बस्ती के पास ही शराब की दुकान भी है और इन सात से आठ साल के बच्चों ने बाकायदा हर एक के लिए एक एक क्वार्टर शराब ली और फिर चारों ने दिनदहाड़े छत को अड्डा बनाया और फिर बोतल से ही शराब पीना शुरू कर दिया.

चटखारे लेकर पीते रहे शराब

आसपास के जिन लोगों ने ये सब अपनी आंखों से देखा उनकी आंखें फटी रह गई. हालांकि, दमोह में इस उम्र के बच्चो का नशा करना कोई नई बात नहीं है. बल्कि इस एरिया के बच्चे अक्सर आपको सुलोसन बोनफिक्स के साथ धुएं वाले नशे करते दिखाई दे जाएंगे. लेकिन जिस तरह से ये मासूम शराब को चटखारे लेकर पी रहे है उनकी स्टाइल बता रही है की उन्होने ये नशा पहली दफा नहीं किया, बल्कि उनकी आदत में ये सब आ चुका है. ऐसे हालातो में चिंता बढ़ जाती है की आने वाली पीढ़ी आखिर कैसे सही रह पाएगी?

क्या कहता है आबकारी विभाग का नियम

अलग-अलग राज्यों की आबकारी नीति में उम्र से संबंधित कानून है. राज्य आबकारी विभाग के द्वारा उस तयशुदा उम्र के लोगों को शराब पीने खरीदने के लिए अवैध बताता है. हर राज्य की तयशुदा उम्र शराब की दुकान पर साफ-साफ लिखा होता है कि इतने साल से कम उम्र के लोगों को शराब नहीं दी जाएगी.  लेकिन शराब खरीददारों के लिए उम्र जांच करने के लिए कोई सख्त नियम नहीं है. शायद यही वजह है कि दमोह में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है. क्योंकि, सवाल यह उठता है कि इन मासूमों को शराब किसने दी. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news