MP Crime: ग्राहक बना दुश्मन! महज 15 रुपए के लिए दुकानदार ने किया जानलेवा हमला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2637506

MP Crime: ग्राहक बना दुश्मन! महज 15 रुपए के लिए दुकानदार ने किया जानलेवा हमला

Damoh Crime News:  एमपी के दमोह में एक नाई अपने ग्राहक पर 15 रुपये उधारी के लिए जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में ग्राहक को गंभीर चोट आई है. वहीं, आरोपी बार्बर फरार है. 

MP Crime: ग्राहक बना दुश्मन! महज 15 रुपए के लिए दुकानदार ने किया जानलेवा हमला

Damoh News: दमोह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां महज 15 रुपये के लिए एक युवक पर जानलेना हमला हो गया. युवक को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स नाई यानी बार्बर है और घायल युवक उसका ग्राहक है.

ये है पूरा मामला

दरअसल, यह पूरा मामला दमोह देहात थाना के तहत आने वाले लक्ष्मनकुटी का है. यहां रात के समय ये घटना हुई है. मामले के मुताबिक, लक्ष्मनकुटी में हेयर सैलून चलाने वाले रत्नेश सेन नाम के सैलून संचालक को अपने एक ग्राहक जयदीप पटेल से 15 रुपये की उधारी चाहिए थी, कई बार जयदीप से रत्नेश ने पैसे मांगे लेकिन उसने नहीं दिए.

कमर और पीठ पर कैंची से हमला

रात को फिर दोनों का आमना सामना हुआ. बार्बर ने उधारी के 15 रुपये मांगे. फिर इस बात पर दोनों के बीच बहसबाजी हुई और गुस्से में आकर नाई ने अपनी दुकान से बाल काटने वाली कैंची उठाई और जयदीप की कमर और पीठ पर हमला कर दिया. इस घटना में जयदीप को गंभीर चोटें आई हैं. जिसे जिला उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

आरोपी फरार

वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बार्बर फरार हो गया है. देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं, महज पन्द्रह रुपयों के लिए हुई इस घटना ने सनसनी फैला दी है. पुलिस आोपी की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, जल्द ही आरोपी नाई को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, जी मीडिया दमोह

ये भी पढ़ें- महिलाएं जिसे चाहेंगी वही जितेगा, छत्तीसगढ़ के 30 जिलों में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news