BJP Mayor Candidates List: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने महापौर के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं किसे कहां से उम्मीदवार बनाया गया है? देखिए पूरी लिस्ट...
Trending Photos
BJP Mayor Candidates Declared: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में उम्मदवारों की घोषणा में बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल गई है. एक के बाद एक बीजेपी ने लगातार नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की कैंडिडेट की घोषण कर रही है. अभी कुछ देर पहले बीजेपी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की. वहीं, अब महापौर के प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है. देखिए लिस्ट...
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने महापौर प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी है. देखिए लिस्ट
भाजपा के महापौर प्रत्याशी-
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सभी 10 नगरीय निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. यह लिस्ट गणतंत्र दिवस के खास मौके पर रविवार को जारी की गई है. मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने जारी की है. राजधानी रायपुर से मीनल चौबे को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
बता दें कि रायपुर नगर निगम में पिछले तीन बार से कांग्रेस सत्ता में काबिज है. ऐसे में बीजेपी इस सीट को खोना नहीं चाहती है. रायपुर से महापौर की उम्मीद्वार मीनल चौबे के नाम को लेकर कछ दिग्गज नेताओं ने विरोध भी किया था. हालांकि सभी से राय मश्विरा कर नामों की मीनल चौबे को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है.
नगरीय निकाय चुनाव के कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 20 जनवरी को घोषणा हुई. इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. नामांक की प्रकिया शुरू है. नामांकन की आखिरी तारीख 27 जनवरी है. छत्तीसगढ़ में सभी 10 निकाय चुनाव में एक ही फेज पर 11 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं, 15 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की अनुमति एवं प्रदेश चुनाव चयन समिति के अनुशंसा के आधार पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नगर पालिक निगम, महापौर पद के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की घोषणा की है।@JPNadda @KiranDeoBJP pic.twitter.com/LPOfaSu7tK
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 26, 2025
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: बीजेपी ने जारी की 47 नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदावरों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट