आज मध्यप्रदेश की 28 सीटों के लिए वोट डाले गए. दस नवंबर को इस चुनाव के नतीजे हैं. उससे पहले हम आपको वोटिंग के दौरान सुर्खियां तस्वीरों के जरिए बता रहे हैं....
सीएम शिवराज ने भी वोटिंग से पहले मां दुर्गा की आराधना की. उन्होंने अपने आवास स्थित मंदिर में प्रतिदिन की भांति पूजा-अर्चना कर मध्यप्रदेश की प्रगति और सबके शुभत्व, मंगल व कल्याण के लिए प्रार्थना की.
वोट देने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पूजा-पाठ की. उन्होंने कहा कि आज वो अवसर आ गया है, जब हमें अपने बहुमूल्य मत का उपयोग कर सच्चाई का साथ देना है. ये उपचुनाव कोई साधारण चुनाव नही है, यह चुनाव प्रदेश के भविष्य की दशा-दिशा तय करेंगे, देश भर में स्वच्छ, नैतिक व ईमानदार राजनीति का संदेश देंगे.
ग्वालियर में वोटिंग के लिए पहुंचे सिंधिया ने अपनी मामी यानी माया सिंह को गले लगा लिया.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में मतदान के बाद उंगली दिखाते हुए.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस उपचुनाव को अपनी नाक का सवाल मान रहे हैं. उन्होंने आज ग्वालियर के एमआई शिशु मंदिर स्थित मतदान केंद्र नंबर 259 पर वोट डाला.
महिला एवं बाल विकास मंत्री डबरा से चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने भी डबरा में अपना वोट डाला.
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटर्स बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा ग्वालियर में देखने को मिला. यहां एक सख्त अपनी बूढ़ी मां को गोद में उठाकर मतदान के लिए पहुंच गया.
ऐसा ही एक और नजारा देखने को मिला. यहां एक 90 साल के बुजुर्ग व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे.
जैसे-जैसे शाम हो रही है, वैसे-वैसे मतदाताओं की संख्या पोलिंग बूथ पर बढ़ने लगी है. ग्वालियर में पोलिंग वूथ के बाहर लोगों की भीड़ भी देखने को मिली.
ट्रेन्डिंग फोटोज़