viral video-एक इंफ्लूएंसर का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. इस युवक ने अपनी गाड़ी की छत पर मिट्टी डालकर उसे सड़क पर दौड़ाया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस इंफ्लूएंसर की तलाश कर रही है.
Trending Photos
thar viral video-सोशल मीडिया पर लोग फेमस और वायरल होने के लिए कुछ भी करते रहते है. लोग वायरल होने के चक्कर में स्टंट तक करने से नहीं चूकते, साथ ही आम लोगों के जान से भी खिलवाड़ करते हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है, जो कि यूपी के मेरठ के रहने वाले एक शख्स का है. वीडियो में युवक बीच सड़क पर थार कार से स्टंटबाजी करता और रील बनाता नजर आ रहा है. थार चालक की इस हरकत ने सड़क में निकलने वाले लोगों की नाक में दम हो गया.
वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति थार को पहले खेत पर ले जाकर खड़ा करता है, इसके बाद कार की छत पर करीब चार फीट तक मिट्टी डालता है और फिर थार की छत पर चढ़कर फावड़े से मिट्टी का पूरा ढेर लगा देता है.
मिट्टी भर कर दौड़ाई कार
वीडियो में एक व्यक्ति थार को पहले खेत पर ले जाकर खड़ा करता है, इसके बाद कार की छत पर करीब चार फीट तक मिट्टी डालता है और फिर थार की छत पर चढ़कर फावड़े से मिट्टी का पूरा ढेर लगा देता है. युवक इसके बाद थार को सड़क पर दौड़ाकर रील बनाना शुरू कर देता है, जिसकी वजह से सड़क पर मिट्टी उड़ने लगती है, इस वजह से वहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. युवक की इस हरकत को सड़क में मौजूद किसी शख्स ने कैद कर लिया और फिर उसे वायरल कर दिया.
पुलिस ने लिया एक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आयुष विक्रम सिंह का जवाब आया है. बता दें कि इंफ्लूएंसर मेरठ का रहने वाला है और वो अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर गाड़ियों के साथ अपनी ऐसी ही रील्स पोस्ट करता रहता है. युवक का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
#थाना_मुण्डाली क्षेत्र में एक थार गाड़ी के ऊपर मिट्टी रखकर सड़क पर दौड़ाने की वायरल वीडियों के सम्बन्ध में ब्रीफ नोट। #Meerutpolice #UPPolice https://t.co/yOUSbhHDa9 pic.twitter.com/zl4DUxlKeR
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) November 30, 2024
वायरल वीडियो
इस वीडियो को युवक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है- जंफर ला दूं, इस वीडियो को करीब 42 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, तो वहीं 1 लाख से करीब इसे लाइक कर चुके हैं.
लोगों की प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई, कुछ यूजर्स ने इस युवक पर कार्रवाई की मांग की. वहीं कुछ युवकों ने मजेदार कमेंट्स किए, एक यूजर ने लिखा कि -लगता है भाई ने हाईवे वाली जगह बेच दी. दूसरे यूजर ने लिखा-इसी को बोलते है आँखो में धूल झोंकना. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा-ताजी ताजी जमीन बिकने के बाद इंसान की ऐसी ही हालत होती है .