Wednesday Puja Tips: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है. ऐसे में बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन कुछ उपाय और मंत्रों का जाप करने से जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
मान्यता है कि बुधवार के दिन कुछ अचूक उपाय करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. तो आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं उन उपायों के बारे में.
भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए लोग बुधवार के दिन व्रत भी रखते हैं.गणेश जी का एक और नाम विघ्नहर्ता भी है.मान्यता है कि बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान गणेश की पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त के संकट दूर करते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुधवार के दिन हरे रंग की चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. हरे रंग की चीजों के इस्तेमाल से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा जिस व्यक्ति का बुध ग्रह कमजोर है, उसे हरे रंग का रूमाल रखना चाहिए.
बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी मूंग दाल का दान करना चाहिए. मान्यता है कि हरी दाल का दान करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं.
बुधवार के दिन गाय को घास खिलाना चाहिए.मान्यता है कि ऐसा करने से परेशानियों से छुटकारा मिलता है. गाय को घास खिलाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं.
इसके अलावा बुधवार के दिन 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे' मंत्र का 108 बार जाप करें. आपको हर बुधवार को इस मंत्र का जाप करना है. मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करने से परेशानियां दूर होती हैं.
बुधवार के दिन 'ॐ गं गणपतये नमः' या 'श्री गणेशाय नमः' मंत्र का जाप अवश्य करें. मान्यता है कि इससे आपके जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होंगे साथ ही गणेश मंदिर जाकर गणेश जी को गुड़ का भोग लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़