Kanker News: कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर नगर में जीपीएस लगा एक गिद्ध देखा गया. इस गिद्ध के पीठ पर एक कैमरा जैसा डिवाइस लगा हुआ था. जबकि इसके पैर स्टीगर लगा हुआ है. इसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
दरअसल, पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले भानुप्रतापपुर नगर र स्थित आत्मानंद स्कूल का है. यह घटना शुक्रवार करीब दोपहर 2:00 बजे का बताया जा रहा है.
डिवाइस और कैमरे से लैस यह गिद्ध आकर भानुप्रतापपुर स्थित आत्मानंद स्कूल की छत पर आकर बैठ गया.
गिद्ध की पीठ पर लगे डिवाइस को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई.
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शाम होने का इंतजार कर रहा था ताकि शाम होते ही उसे पकड़ लिया जाए. किंतु शाम को लगभग 4:00 बजते ही उड़कर दूसरे पेड़ में चला गया और उसके बाद कहीं और चल गया.
हालांकि, बाद में गिद्ध को पकडने वाली टीम मौके पर पहुंचकर गिद्ध को पकड़ लिया गया. उसकी पीठ पर जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगा हुआ है. वहीं, पैरों में स्टीगर बंधा है.
वन विभाग की टीम कैमरे जैसा नजर आने वाले जीपीएस की जांच कर रही है. गिद्ध अभी घायल अवस्था में है, उसका उपचार किया जा रहा है
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी शोध के तहत उसकी पीठ पर जीपीएस लगाया गया हो. हालांकि अभी सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़