mp news:144 साल बाद लगे महाकुंभ(mahakumbh2025) मेले में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ देखी जा रही है. भारतीय रेलवे ने तो भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई है. लेकिन भक्तों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. अगर आप भीड़ को देखते हुए फ्लाइट से महाकुंभ की यात्रा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. इंडिगो एयरलाइंस 5 से 14 फरवरी के बीच इंदौर से प्रयागराज के बीच स्पेशल फ्लाइट शुरू करने जा रही है.
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंदौर से प्रयागराज (indore to prayagraj) के बीच स्पेशल फ्लाइट शुरू होने वाली है. यह फ्लाइट 5 से 14 फरवरी के बीच इंदौर से प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगी.
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा शुरू यह स्पेशल फ्लाइट हर रोज प्रयागराज से दोपहर में इंदौर आकर वापस जाएगी. फ्लाइट की समय की बात करें तो, हर रोज प्रयागराज से दोपहर 12.55 बजे रवाना होकर 2.20 बजे इंदौर पहुंचेगी और इंदौर से 2.55 बजे रवाना होकर 4.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
इंडिगो एयरलाइंस(indigo airline) द्वारा संचालित इस स्पेशल फ्लाइट से यात्री 1.25 घंटे में ही अपना सफर पूरा कर पाएंगे. फ्लाइट शुरू होने से यात्री आसानी से महाकुंभ में जाकर वापस आ सकेंगे.
महाकुंभ के लिए चलने वाली इस फ्लाइट का किराया 18 हजार से ज्यादा का बताया जा रहा है. मतलब कि, एक ओर का किराया 9 हजार से ज्यादा है. आने और जाने का मिला के कुल 18 हजार में आप महाकुंभ मेले में गंगा स्नान कर महाकुंभ के भव्य माहौल के दर्शन कर पाएंगे.
पहली कैटेगरी, सेवर फेयर है जिसका किराया 9 हजार 134 रुपए है. दूसरी कैटेगरी, फ्लेक्सी प्लस फेयर है जिसका किराया 9 हजार 943 रूपए है. तीसरी कैटेगरी सुपर 6E फेयर है जिसका किराया 10 हजार 709 रुपए बताया जा रहा है.
इंडिगो एयरलाइंस से पहले अलायंस एयर ने भी एक साप्ताहिक उड़ान शुरू की है जिसका रिस्पॉन्स भी बहुत बढ़िया आ रहा है. पहले से शुरू अलायंस एयर आने वाले एक महीने तक फुल बाताया जा रहा है. इंदौर से प्रयागराज जाने के लिए लोगों ने कई महीने पहले से ही एडवांस बुकिंग कर रखी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़