आ गई MPPSC SET की एग्जाम डेट, इस दिन होगी परीक्षा; जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2514358

आ गई MPPSC SET की एग्जाम डेट, इस दिन होगी परीक्षा; जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड

MP SET Exam 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से राज्य पात्रता परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है. परीक्षार्थी 06 दिसंबर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. आइए जानते हैं कब होगी परीक्षा?

आ गई MPPSC SET की एग्जाम डेट, इस दिन होगी परीक्षा; जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड

MP SET Exam 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET) 2024 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है.  MP SETपरीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर को किया जाएगा. इसके लिए योग्य उम्मीदवार  6 दिसंबर 2024 से अपना एडमिट कॉर्ड डाउनलोड कर पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड.

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है. आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि "उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के लिए राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का विज्ञापन 15 मार्च 2024 को जारी किया गया था. इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड (OMR Based) में 15 दिसंबर को किया जाएगा." बता दें कि MP SET की परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए पात्र घोषित किया जाएगा.  इस वर्ष यह परीक्षा 36 विभिन्न विषयों में आयोजित की जा रही है. 

यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो अपनी तैयारी पूरी कर रखें और समय से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. साथ ही एडमिट कार्ड में मांगे गए दस्तावेज को इकठ्ठा कर लें. क्योंकि यह एग्जाम सहायक प्रोफेसर के पद के लिए महत्वपूर्ण है, और इसके जरिए उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाने का मौका मिलेगा. 

जानिए एग्जाम पैटर्न

MP SET 2024 दो पेपरों में आयोजित किया जाएगा.

पेपर 1: सामान्य पेपर (शिक्षण और अनुसंधान योग्यता) – यह 1 घंटे का होगा और इसमें 100 अंक होंगे.

पेपर 2: चयनित विषय – यह 2 घंटे का होगा और इसमें 200 अंक होंगे.

इन दोनों पेपरों में उम्मीदवारों के शिक्षण के लिए आवश्यक योग्यता के साथ उनके चयनित विषय की समझ का मूल्यांकन किया जाएगा.

 

इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

06 दिसंबर को इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा

सबसे पहले उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर "MP SET Admit Card 2024" लिंक पर क्लिक करें.

 फिर उम्मीदवार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले लें.

परीक्षा देने जाते वक्त एडमिट कार्ड लेकर जाएं. क्योंकि, बिना इसके परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Shani Sade Sati Upay: शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से कैसे पाएं छुटकारा, जानिए ज्योतिष के उपाय

Trending news