Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2512595
photoDetails1mpcg

Swapan Shastra: सपने में इन चीजों को देखना होता है शुभ, भविष्य की ओर करते हैं इशारा

Swapan Shastra: हम सभी रात को सोते समय सपने देखते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने हमारी मानसिक स्थिति और भविष्य में होने वाली घटनाओं को दर्शाते हैं. कुछ सपने शुभ होते हैं और वे हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं. आज हम आपको एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा के अनुसार शुभ सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं.

 

 

1/7

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों का जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है. हम जो भी सपने देखते हैं, वे किसी न किसी बात का संकेत देते हैं. माना जाता है कि सुबह के समय देखे गए सपने भविष्य में सच होते हैं. आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं कि सपने में क्या देखना शुभ माना जाता है.

हाथी और गाय

2/7
हाथी और गाय
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हाथी और गाय देखना भी शुभ माना जाता है. यह सपना आपके जीवन में आने वाली खुशियों का संकेत देता है.

गुलाब और कमल का फूल

3/7
गुलाब और कमल का फूल

सपने में गुलाब और कमल देखना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा सपना देखने का मतलब है कि आपका रुका हुआ पैसा वापस मिलने वाला है. कमल का फूल देखना धन लाभ का संकेत देता है. साथ ही घर में कोई धार्मिक कार्य होने का भी संकेत देता है.

नेवले और सांप को देखना

4/7
नेवले और सांप को देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में सांप को देखते हैं तो यह सपना अचानक धन लाभ की ओर इशारा करता है. नेवला देखना भी इस बात का संकेत देता है कि आप बहुत जल्द अमीर बनने वाले हैं.

मंदिर या धार्मिक स्थल देखना

5/7
मंदिर या धार्मिक स्थल देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में मंदिर या कोई धार्मिक स्थल देख रहे हैं तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसे सपने आपके परिवार में किसी धार्मिक आयोजन या शुभ कार्य का संकेत भी देते हैं.

सपने में गोल्ड/सोना देखना

6/7
सपने में गोल्ड/सोना देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सोना या सोने के आभूषण देखना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे सपने का मतलब है कि आपके घर में धन की वर्षा होने वाली है. ये सपने धन आगमन का संकेत देते हैं.

भगवान को देखना

7/7
भगवान को देखना
सपने में भगवान को देखना शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने सकारात्मक प्रभावों का संकेत देते हैं जो होने वाले हैं. ऐसे सपनों का मतलब है कि आप बहुत जल्द कुछ अच्छा करने वाले हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें. zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है)