mp news-मध्यप्रदेश में लगातार बीजेपी विधायकों की नाराजगी सामने आ रही है. पार्टी के विधायक बीजेपी सरकार में ही अधिकारियों पर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगा रहे हैं. इसी में एक विधायक ने मंत्रियों के बीच कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश में हाल ही में उपचुनाव को लेकर वोटिंग प्रक्रिया हुई है, जिसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा. इसी बीच बीजेपी विधायक ने कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा का नया विषय बन गया है. राजगढ़ में चल रही बैठक के बीच बीजेपी विधायक ने अपनी सरकार में अधिकारियों को लेकर बड़ा बयान दे दिया.
जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल में हुई मौत को लेकर विधायक ने कलेक्टर समेत अधिकारियों की मंत्रियों से शिकायत की. शिकायत करते हुए विधायक जी भावुक हो गए.
क्या बोले विधायक यादव
मीटिंग में 3 मंत्री मौजूद थे, इसी बीच राजगढ़ से बीजेपी विधायत अमर सिंह यादव ने कहा कि जिला अस्पताल में डॉक्टर शराब पीकर इलाज करते हैं. उनके इस कारनामे के चलते लोगों की मौत हो रही है. डॉक्टर को तुरंत निलंबित करना चाहिए, लेकिन डॉक्टर पर कार्रवाई न करते हुए पुलिस ने लोगों पर कार्रवाई की. उन्होंने आगे कहा कि पैसे लिए बिना अस्पताल में डिलीवरी भी नहीं हो रही है. विधायक अमर सिंह यादव ने कहा कि कलेक्टर साहब भी हमारी सुनवाई नहीं करते हैं.
ऐसे कैसे चलेगा शासन
अस्पताल में महिला की मौत के बाद प्रशासन गंभीर नहीं है, पुलिस ने शिकायत करने वाले लोगों से मारपीट की. उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से शर्मिंदा हूं. ऐसे कैसे शासन चलेगा, हम कब तक सहन करेंगे.
दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.