छत्तीसगढ़ में अचानक हुई प्रशासनिक सर्जरी; इतने अधिकारियों के प्रभार में हुआ फेरबदल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2514833

छत्तीसगढ़ में अचानक हुई प्रशासनिक सर्जरी; इतने अधिकारियों के प्रभार में हुआ फेरबदल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की गई है. इसके तहत 7 IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है. 

छत्तीसगढ़ में अचानक हुई प्रशासनिक सर्जरी; इतने अधिकारियों के प्रभार में हुआ फेरबदल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां पर IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है, साथ ही साथ उन्हें अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गए हैं. प्रदेश के 7 IAS अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है. इसके तहत राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान परिषद् के संचालक राजेंद्र कुमार कटारा को बलरामपुर-रामानुजगंज का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा संजीव झा को पाठ्य पुस्तक निगम के MD का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है. 

कौन क्या बना 
राजेंद्र कटारा बलरामपुर के नए कलेक्टर बनाए गए.
प्रियंका शुक्ला विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का अतिरिक्त प्रभार
संजीव कुमार झा प्रबंध संचालक पाठ्यपुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार
रिमीजियूस एक्का विशेष सचिव नगरी प्रशासन विभाग
दिव्या उमेश मिश्रा संचालक राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद
जगदीश सोनकर मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
ऋतुराज रघुवंशी संचालक तकनीकी शिक्षा रोजगार एवं प्रशिक्षण
IAS राजेंद्र कटारा की एक बार फिर से फील्ड पर वापसी हुई है. 

बीते दिन हुआ था तबादला
छत्तीसगढ़ में पिछले कई महीनों से लगातार फेरबदल जारी है, बीते महीने में 4 IAS अधिकारियों का तबादला हुआ था. जिसके तहत IAS प्रसन्ना आर को आयुक्त, उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. इसके अलावा IAS नीलम नामदेव एक्का को मंत्रालय सचिव बनाया गया था, वहीं IAS जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर संभाग आयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया था. साथ ही साथ बता दें कि IAS राजेंद्र कुमार कटारा को मिशन संचालक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. 

इसके अलावा छत्तीसगढ़ कैडर के 4 IPS अफसरों को पोस्टिंग भी मिली थी. सेकंड राउंड की ट्रेनिंग पूरी होने पर राज्य सरकार ने चार IPS अधिकारियों की पोस्टिंग की थी. इसके बाद चारों IPS अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) की जिम्मेदारी संभाली थी. IPS आकाश श्रीमाल को CSP जगदलपुर, IPS अजय कुमार को CSP सिविल लाइन रायपुर, IPS अक्षय प्रमोद को CSP बिलासपुर और IPS विमल कुमार पाठक CSP दर्री कोरबा की जिम्मेदारी मिली थी.  इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया था. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news