MP Board Exam के लिए कमर कस लें छात्र, इस महीने तक तैयार हो जाएंगे पेपर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2515317

MP Board Exam के लिए कमर कस लें छात्र, इस महीने तक तैयार हो जाएंगे पेपर

MP Board Exam: मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार एमपी में 18 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं.

एमपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू

MP Board Exam News: मध्य प्रदेश में होने वाली MP Board Exam की तैयारियां शुरू हो गई हैं. क्योंकि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं के पेपर तैयार करवाने शुरू कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि नवंबर के आखिरी हफ्ते तक दोनों क्लासों के पैपर के चार-चार सेट बनकर तैयार हो जाएंगे. इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षक पैपर तैयार करने में लगे हैं. खास बात यह है कि इस बार पैपरों की गोपनीयता बनी रहे इसके लिए अलग व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई है. मध्य प्रदेश में होने वाली बोर्ड परीक्षा में इस बार 18 लाख से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होने वाले हैं. 

फरवरी में होने वाली हैं परीक्षाएं 

एमपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार फरवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू हो जाएगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने बताया कि 18 लाख से ज्यादा बच्चे इस बार परीक्षा में शामिल होंगे, इसलिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बोर्ड कक्षाओं के हर विषय के चार-चार सेट पेपर तैयार किए गए हैं. सभी का पेटर्न इस बार पूरी तरह से अलग रहेगा. क्योंकि सभी सेट में प्रश्न तो एक जैसे ही रहेंगे. लेकिन इनका सीक्वेंस बिल्कुल अलग-अलग रहेगा. नकल न हो सके इसलिए नंबरिंग की बदली कर दी जाएगी. मध्य प्रदेश के 600 से ज्यादा शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं के पेपर तैयार करने में लगे हुए हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP News: मोहन सरकार लगाएगी फायर सेफ्टी टैक्स, तैयारी पूरी; जल्द बनेगा कानून

मोबाइल नहीं ले जाने की अनुमति 

पिछली बार पेपर लीक जैसे मामले भी सामने आए थे. ऐसे में इस बार स्कूल शिक्षा विभाग सख्ती बरतता दिख रहा है. जो शिक्षक पेपर तैयार कर रहे हैं, उन्हें रूम में अपना मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा पूरा कमरे में सीसीटीवी लगाए गए हैं. मोबाइल के अलावा भी टीचर यहां कुछ नहीं ले जा सकते हैं. इसके अलावा मौखिक रूप से भी पेपर के संबंध में किसी भी तरह की चर्चा नहीं की जा सकती है. 

एमपी बोर्ड के मॉडल पेपर भी बनेंगे 

स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से बताया गया कि इस बार भी एमपी बोर्ड के मॉडल पेपर भी बनेंगे. इन सभी पेपरों को मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा. जहां से छात्र इन पेपरों की मदद से बोर्ड परीक्षाओं में आने वाले पेपरों का पेटर्न समझने का काम कर सकते हैं. बता दें कि 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की वजह से स्कूल शिक्षा विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ेंः कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? जानिए मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के मौसम का ताजा अपडेट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news