Trending Photos
MP-CG Weather Update: तापमान में गिरावट के साथ मौसम भी धीरे-धीरे बदलने लगा है. देश के कई हिस्सों में ठंड ने दसतक दे दी है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रातें ठंड होने लगी हैं. हालांकि, अभी दिन के वक्त गर्मी का एहसास हो रहा है. आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का मौसम? आइए मौसम विभाग से जानते हैं लेटेस्ट अपडेट...
मध्य प्रदेश के मौसम का हाल (MP Weather Update)
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें मध्य प्रदेश के मौसम की तो यहां तापमान में दो डिग्री से अधिक की गिरावट हुई है. राजधानी भोपाल में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल, समेत पचमढ़ी, सिवनी, नर्मदापुरम और जबलपुर में ठंड बढ़ने लगी है. सुबह के वक्त यहां धुंध छाया रह रहा है. सुबह साढ़े पांच बजे की दृश्यता 500 मीटर से भी कम थी. हालांकि, बाद में दृश्यता एक से दो हजार मीटर हो गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सभी संभागों में दिन और रात के तापमानों में गिरावट आई है. आईएमडी के मुताबिक, पाकिस्तान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. जिसके चलते तापमान में गिरावट आ रही है. वहीं, अभी एक पश्चिम विक्षोभ. जिसके बाद और तेजी से तापमान में गिरावट होगी. फिलहाल चौबीस घंटों के दौरान ग्वालियर, शहडोल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहे. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खजुराहो में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम यानी न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 8.8 डिग्री दर्ज किया गया. अगर बात करें भोपाल की तो यहां अभी न्यूनतम तापमान 13-14 डिग्री के आसपास रहेगा.
छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल (Chhattisgarh Weather Update)
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें छत्तीसगढ़ के मौसम की तो यहां भी गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. यहां सुबह और शाम के वक्त कोहरे के साथ हल्की ठंड महसूस होने लगी है. हालांकि, यहां अभी न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. मौमस विभाग की मानें तो पहाड़ों पर होने वाले बर्फबारी के चलते आज यानी 15 नवंबर के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित चक्रवात और उससे जुड़े निम्न दबाव क्षेत्र के कारण छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. जिसके बाद प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. फिलहाल बस्तर संभाग में अगले दो दिनों तक बादल रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में नवंबर माह के आखिरी सप्ताह से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है.