कार में फंसे 7 लोगों की जान बचाकर हीरो बना MP का यह लड़का, CM मोहन ने की तारीफ, मिलेंगे 1 लाख
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2515351

कार में फंसे 7 लोगों की जान बचाकर हीरो बना MP का यह लड़का, CM मोहन ने की तारीफ, मिलेंगे 1 लाख

MP News: राजगढ़ जिले के ब्यावरा में कार में फंसे सात लोगों की जान बचाने वाले युवक से सीएम मोहन यादव ने बात की है, सीएम ने उन्हें एक लाख रुपए का इनाम देने की बात भी की है. 

7 लोगों की जान बचाने वाले युवक से सीएम मोहन ने की बात

शिवपुरी से भोपाल जा रहे एक परिवार की कार राजगढ़ जिले के ब्यावरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खंती में गिर गई थी, ऐसे में परिवार के सात लोग कार में अंदर ही फंस गए. लेकिन तभी वहां से निकल रहे बाइक सवार युवक वारिस खान की नजर खंती में गिरी कार पर पड़ी. उन्होंने तुरंत हिम्मत दिखाई और कार का कांच तोड़कर एक-एक करके सभी सात लोगों को कार से बाहर निकाल लिया. जिससे कार सवार सभी लोगों की जान बच गई. यह घटना बुधवार की थी. गुरुवार को सीएम मोहन यादव जब महाराष्ट्र से वापस लौटे तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत युवक को फोन किया और उससे बात करके जमकर वारिस की तरीफ करते हुए उन्हें इनाम देने का ऐलान किया. 

सीएम मोहन देंगे एक लाख का इनाम 

सीएम मोहन यादव ने वारिस खान को एक लाख रुपए का इनाम देने के साथ-साथ 15 अगस्त को सम्मानित करने की बात भी कही है, जहां राजगढ़ के कलेक्टर 15 अगस्त को युवक को सम्मानित करेंगे. सीएम ने वारिस की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. क्योंकि मुसीबत के समय एक दूसरे की मदद करना सबसे अच्छा काम है. आप के इस काम से दूसरो को भी प्रेरणा मिलेगी. आप मध्य प्रदेश के गौरव हैं और लोगों की मदद करके आपने बहुत अच्छा काम किया है. 

ये भी पढ़ेंः Bhopal Fire: घर में लगी भयानक आग, जिंदा जले पति-पत्नी; जानिए हादसा या हत्या!

प्लंबर का काम करते हैं वारिस खान 

लोगों की जान बचाने वाले वारिस खान ने बताया कि वह जब बाइक से बीनागंज की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें घोड़ा पछाड़ नदी के पास सामने से आ रही कार खंती में गिरी हुई दिखी. ऐसे में बिना देर किए ही मैंने कार के कांच तोड़े और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिससे सभी लोगों की जान बच सकी. हालांकि कार खंती में गिरने से कुछ लोग घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत ही 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. वारिस खान ने बताया कि वह ब्यावरा के रहने वाले हैं और प्लंबर का काम करते हैं. 

कार के ब्रेक चिपकने से हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि शिवपुरी शहर में रहने वाले चिंतालाल शर्मा अपने परिवार के साथ सुबह घर से भोपाल के लिए कार से निकले थे. कार उनका बेटा राजेश शर्मा चला रहा था. कार में परिवार के 6 और लोग बैठें थे, जिनमें दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल थे. एबी रोड हाईवे पर कार तेज रफ्तार में जा रही थी, लेकिन घोड़ा पछाड़ नदी से पहले अचानक से कार के ब्रेक चिपक गए थे. जिससे कार ने संतुलन खो दिया और यह हादसा हो गया. 

ये भी पढ़ेंः MP News: मोहन सरकार लगाएगी फायर सेफ्टी टैक्स, तैयारी पूरी; जल्द बनेगा कानून

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news